होली पर घर आना हुआ आसान, मुंबई-पुणे से बिहार के लिए 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन

GridArt 20240311 100420882

बिहार से बाहर रहनेवाले लोग होली का पर्व मनाने अपने घर आ सकें, इसको लेकर पूर्व मध्य रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है. इसी क्रम में पुणे और लोकमान्य तिलक टर्मिनस, मुंबई के लिए 05 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. स्पेशल ट्रेनों के परिचालन के बाद बिहार के लोग आसानी से होली में अपने घर आ सकेंगे।

1.लोकमान्य तिलक-दानापुर स्पेशलः गाड़ी संख्या गाड़ी संख्या 01409 लोकमान्य तिलक-दानापुर स्पेशल गाड़ी तीन फेरे पूरे करेगी. ये ट्रेन 23 मार्च, 25 मार्च और 30 मार्च को दिन में 12 बजकर 15 मिनट पर लोकमान्य तिलक से चलेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अपने चलने के अगले दिन शाम 5 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 01410 दानापुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दानापुर से 24 मार्च 26 मार्च एवं 31 मार्च कोे 18.15 बजे खुलकर अगले दिन 23.55 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी।

  1. लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर स्पेशलः गाड़ी संख्या 01043 लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक से 21 मार्च एवं 28 मार्च को 12.15 बजे खुलकर अगले दिन 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी . वापसी में गाड़ी संख्या 01044 समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर से 22 मार्च एवं 29 मार्च शुक्रवार को 23.20 बजे खुलकर रविवार को 07.40 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी।

3.मुजफ्फरपुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशलः गाड़ी सं. 05281 मुजफ्फरपुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल मुजफ्फरपुर से 20 मार्च से 3 अप्रैल तक प्रत्येक बुधवार को 13.00 बजे खुलकर गुरुवार को 21.50 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी . वापसी में गाड़ी संख्या 05282 लोकमान्य तिलक- मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक से 22 मार्च से 5 अप्रैल तक प्रत्येक शुक्रवार को 00.55 बजे खुलकर शनिवार को 10.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

4.मुजफ्फरपुर- पुणे-मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट एसी स्पेशलःगाड़ी सं. 05289 मुजफ्फरपुर-पुणे सुपरफास्ट एसी स्पेशल मुजफ्फरपुर से 23 मार्च से 06 अप्रैल तक प्रत्येक शनिवार को 21.15 बजे खुलकर सोमवार को 05.35 बजे पुणे पहुंचेगी .वापसी में गाड़ी संख्या 05290 पुणे-मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट एसी स्पेशल ट्रेन पुणे से 25 मार्च से 08 अप्रैल तक प्रत्येक सोमवार को 06.30 बजे खुलकर मंगलवार को 15.15 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

  1. पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशलः गाड़ी सं. 01105 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन पुणे से 17 मार्च एवं 24 मार्च रविवार को 16.15 बजे खुलकर सोमवार को 22.00 बजे दानापुर पहुंचेगी .वापसी में, गाड़ी संख्या 01106 दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन दानापुर से 18 मार्च एवं 25 मार्च सोमवार को 23.30 बजे खुलकर बुधवार को 06.25 बजे पुणे पहुंचेगी।

बिहार आनेवाले यात्रियों को राहतः रेलवे के इस फैसले से बिहार आनेवाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. इन ट्रेनों के परिचालन से दूसरी नियमित ट्रेनों में भी भीड़ कम होगी और होली पर अधिक से अधिक लोग अपने घर आ सकेंगे।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.