5 राज्यों में चुनाव खत्म खत्म होते ही कॉमर्शियल सिलेंडर महंगा; 2 हजार हो गए दाम

Commercial LPG cylinder

5 राज्यों में चुनाव खत्म खत्म होते ही कॉमर्शियल सिलेंडर महंगा हो गया है। आज यानी एक दिसंबर 2023 से दिल्ली से लेकर पटना और अहमदाबाद से लेकर अगरतला तक कॉमर्शियल सिलेंडर  के रेट बढ़ गए हैं। राजस्थान की राजधानी जयपुर में सिलेंडर 1819 रुपये का होग गया है तो मध्यप्रदेश के भोपाल में 1804.5 रुपये का। तेलंगाना के हैदराबाद में 19 किलो वाले सिलेंडर का रेट आज से 2024.5 रुपये हो गया है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी यह 2004 रुपये का हो गया है।

महंगाई का यह झटका केवल कॉमर्शियल सिलेंडर के उपभोक्ताओं को लगा है। यह बढ़ोतरी 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर में हुई है। जबकि, घरेलू एलपीजी उभोक्ताओं को महंगाई से राहत मिली है। आज 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के रेट में 21 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली में आज से 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1775.50 रुपये की जगह 1796.50 रुपये में मिलेगा।  कोलकाता में यह     1885.50    की जगह 1908.00 में मिलेगा। जबकि मुंबई में 1728.00 की जगह 1749 रुपये में। चेन्नई में अब यह 1942.00 के बजाय 1968.50 रुपये का पड़ेगा।

इस बार भी 14.2 किलो वाले सिलेंडर का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं के लिए राहत है। आज इस प्रकार के सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 30 अगस्त को घरेलू एपलीजी सिलेंडर के दाम 200 रुपये घटा दिए गए थे।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Recent Posts