‘BJP के इशारे पर काम करता है आयोग’, चुनाव तारीखों के एलान से पहले JMM का बड़ा दावा

GridArt 20241015 142440421

चुनाव आयोग आज झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा। चुनाव तारीखों के ऐलान को लेकर झारखंड से जेएमएम नेता मनोड पांडे ने कहा कि चुनाव की घोषणा आज होनी है लेकिन बीजेपी को इसकी जानकारी कल से ही है। आयोग बीजेपी नेताओं के इशारे पर काम करता है।

जेएमएम नेता मनोज पांडे ने कहा कि असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा का एक बयान है जिसमें वे कहते हैं कि कल तो चुनाव की घोषणा हो जाएगी। आयोग को कठपुतली बनाकर गंभीर मसला है। बीजेपी ने कहा कि हमने अपने सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं को काम पर लगा रखा है। पांडे ने दावा किया कि चुनाव तय समय से एक महीने पहले कराए जा रहे हैं। बाॅस ने सब सेट कर दिया है। क्या सीन है? ईसीआई कुछ कहिएगा?

 

जेएमएम बोली- हम चुनाव के लिए तैयार

वहीं जेएमएम नेता से पार्टी की चुनाव तैयारी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारी तैयारी भी पूरी है। तैयारी के कई पहलु होते हैं। इसके बाद औपचारिक बैठक होनी बाकी है। किसे कहां से चुनाव लड़ना है इसके लिए सभी तैयार है। 2 से 3 सीटों बातचीत होनी है, बाकी सब कुछ तय हो गया है। बस एलान होना बाकी है।

कांग्रेस ने उठाए सवाल

चुनाव तारीखों के एलान को लेकर झारखंड कांग्रेस प्रमुख ने भी बयान दिया है। झारखंड कांग्रेस के प्रमुख राजेश ठाकुर ने कहा कि आप झारखंड का चुनाव महाराष्ट्र के साथ करवाना चाहते हैं। लेकिन जब हरियाणा में 3 नवंबर और महाराष्ट्र में 26 नवंबर तक सरकार का कार्यकाल पूरा हो रहा था तो आपने साथ चुनाव क्यों नहीं करवाया?

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.