विभाग में फोन कर बालू मंगा सकते हैं आमलोग

Balu Ghat Sand MafiaBalu Ghat Sand Mafia

पटना। कोई भी आम व्यक्ति खान एवं भूतत्व विभाग में सीधे फोन कर बालू मंगा सकते हैं। इसके लिए संबंधित व्यक्ति को विभाग के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में फोन कर ऑर्डर बुक कराना होगा। यह जानकारी उपमुख्यमंत्री सह विभागीय मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने दी है।

सचिवालय स्थित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि इसकी सुचारू व्यवस्था बहाल की जाय। इस मौके पर विभाग के कमांड एण्ड कंट्रोल सेन्टर की दूरभाष संख्या 0612-2215360 एवं मोबाइल नंबर-9472238821 भी जारी किया। फोन पर कॉल करने के बाद खरीदार को संबंधित जिला के खनिज विकास पदाधिकारी के माध्यम से उनके नजदीकी बंदोबस्तधारी से समन्वय स्थापित कराकर बालू की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाएगी। मंत्री ने कहा कि आमलोगों को बालू सुगमता से उपलब्ध हो, इसके लिए बिहार राज्य खनन निगम के माध्यम से भी बालू की आपूर्ति पर विचार किया जा रहा है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp