पटना में आखिरी चरण के मतदान के दौरान लालू यादव ने पटना के वेटनरी कॉलेज में वोट डाला. इसके बाद बीजेपी ने उन पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा दिया. बीजेपी का आरोप है कि जब लालू यादव वोट डालने पहुंचे थे तो उन्होंने लालटेन के निशान का हरा गमछा लपेट कर पर वोट डाला, जो सीधे-सीधे आचार संहिता के उल्लंघन का मामला है. बीजेपी ने इसे लेकर चुनाव आयोग में शिकायत भी की है.
चुनाव आयोग में लालू यादव की शिकायत
बीजेपी ने चुनाव आयोग में लालू यादव की शिकायत करते हुए पत्र में लिखा है कि आपका ध्यान आकृष्ट कराना है कि आज दिनांक 01.06.2024 को सातवें एवं अंतिम चरण के मतदान के दिन आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव अपनी पार्टी आरजेडी का चुनाव चिन्ह लालटेन निशान को गले में लालटेन का पट्टा/गमछा लपेट कर मतदान केन्द्र पर पहुंचे थे.
लालू के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग
बीजेपी ने ये भी लिखा कि मतदान केंद्र के अंदर मतदान करने जिस तरह लालू यादव गए थे. इससे प्रतीत होता है कि वह मतदाताओं को मतदान केन्द्र पर आरजेडी के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे थे. इसकी वजह से मतदाता प्रभावित हो रहा हैं. यह लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 130 के प्रावधानों से प्रतिबंधित हैं एवं दण्डनीय अपराध है. जिसकी सजा भी इस धारा के अंतर्गत निहित है. लालू के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया जाए और उचित कानूनी कार्रवाई की जाए.