रोहतास में बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो.चंद्रशेखर ने राम मंदिर को लेकर कहा था कि मंदिर का रास्ता मानसिक गुलामी का रास्ता होता है और स्कूल का रास्ता प्रकाश दिखाता है। शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के इस बयान को लेकर हिन्दू शिवभवानी सेना आहत है।
हिन्दू शिवभवानी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष लव कुमार सिंह रुद्र ने पटना के कोतवाली थाने में मंत्री चंद्रशेखर के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए थानाध्यक्ष को आवेदन दिया है।
हिन्दू शिवभवानी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा है कि बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने मंदिर को गुलामी का रास्ता बताकर देश के करोड़ों हिन्दुओं की भावना को ठेस पहुंचाने का काम किया है। लव कुमार सिंह ने कोतवाली थानाध्यक्ष से कहा है कि हिन्दुओं के धार्मिक भावना को आहत पहुंचाने के आरोप में प्रो. चंद्रशेखर पर मुकदमा दर्ज किया जाए।