पटनाः पटना डीएम थप्पड़कांड की गूंज दिल्ली तक सुनाई पड़ रही है. शुक्रवार को बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा के दौरान डीएम चंद्रशेखर सिंह ने एक अभ्यर्थी को थप्पड़ मारा था. इस मामले में अधिवक्ता ब्रजेश सिंह ने डीएम के खिलाफ राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) में शिकायत दर्ज करायी है.
अधिवक्ता ने क्या कहा?
ब्रजेश सिंह सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता हैं. उन्होंने आयोग से शिकायत की है कि “एक आईएएस से इस तरह की घटना उम्मीद नहीं की जा सकती. डीएम चंद्रशेखर ने छात्रों के साथ गाली-गलौज की और एक छात्र को थप्पड़ से मारा. यह घटना डीएम का कुख्यात व्यवहार दर्शाता है.” अधिवक्ता ने इस मामले में आयोग से कार्रवाई की मांग की है.
DM ने क्या कहा था?
थप्पड़कांड पर डीएम चंद्रशेखर ने कहा कि किसी परीक्षार्थी को थप्पड़ मारने की मंशा नहीं थी. उन्होंने कहा कि केंद्राधीक्षक राम इकबाल सिंह को हार्ट अटैक आया था. उन्हें अस्पताल ले जाना था, इसी दौरान छात्र प्रदर्शन करने लगे, जिससे यातायात बाधित हो गया था. छात्रों को शांत करने के लिए हल्का बल का प्रयोग किया गया था.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, शुक्रवार को परीक्षा के दौरान कुम्हरार स्थित बापू परीक्षा केंद्र पर छात्रों ने प्रदर्शन किया. छात्रों का आरोप था कि प्रश्न पत्र समय से नहीं पहुंचा था. इसी को लेकर कुछ छात्र परीक्षा का बहिष्कार कर केंद्र से बाहर आ गए और प्रदर्शन करने लगे. इसी दौरान केंद्राधीक्षक को हार्ट अटैक आ गया था.
वीडियो हो रहा वायरल
छात्रों के प्रदर्शन की सूचना पर डीएम चंद्रशेखर पहुंचे थे. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें दिख रहा है कि डीएम छात्रों को शांत करने का प्रयास कर रहे हैं. इसी दौरान एक छात्र को थप्पड़ मारते हैं. इसके बाद उस छात्र को पुलिस साथ ले गयी.
60 लोगों पर मामला दर्ज
दूसरी ओर इस मामले में अगमकुआं थाने में ब्लॉक कोऑपरेटिव अफसर ने सरकारी काम में बाधा पहुंचाने सहित सड़क जाम कर हंगामा करने को लेकर 60 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कराया है. अधिकारी ने कहा कि “सुनियोजित ढंग से अफवाह फैलाकर पूरी व्यवस्था को भंग करने वालों को चिन्हित कर सख्त कार्यवाई की जाएगी.”