भागलपुर में विसर्जन शोभायात्रा में डीजे पर पूर्णरूपेण पाबंदी, पंडालों के चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर

Screenshot 32

भागलपुर में दशहरा मेला को लेकर पुलिस प्रशासन पूर्णरूपेण कमर कस ली है, इसको लेकर आज सीटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने भागलपुर वासियों से अपील करते हुए कहा कि शांतिपूर्वक व सौहार्द के साथ दशहरा पर्व मूल भावनाओं के साथ मनाई और महिलाओं तथा बच्चों का सम्मान करें साथ ही सीटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने कहा कि भीड़ में जो भी उपद्रवी और असामाजिक तत्व है उनको चिन्हित करने के लिए हर पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और वीडियोग्राफी भी की जा रही है.

शेरनी दल भी लगी हुई है, टाइगर मोबाइल सीआईटी टीम भी प्रतिनियुक्त है, हर चौक चौराहा पर भी फोर्स तैनात है, सोशल मीडिया के सभी गतिविधियों पर पैनी नजर है ट्रिपल आईटी के माध्यम से शहर में लगाए गए 1800 कैमरे से भी मॉनिटरिंग की जा रही है शोभायात्रा में भी डीजे पर पूर्ण रूपेण पाबंदी है पूजा में शर्तों पर जो रजिस्ट्रेशन जारी की गई है अगर नियमों का पालन नहीं करते हैं तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Recent Posts