बिहार के बक्सर में किसानों का पक्का मोर्चा, टेंट गाड़ खाना-पानी लेकर बैठे, बोले- मांगे पूरी होने तक नहीं उठेंगे
बिहार के बक्सर में चल रहा किसान आंदोलन पिछले 48 घंटे से तेज हो गया है। यहां धरना दे रहे किसानों ने अब थर्मल पावर प्रोजेक्ट के मुख्य गेट के सामने टेन्ट गाड़ कर खाना पीना प्रारंभ कर दिया हैं। देर शाम पूरे दिन मुख्य गेट पर किसानों ने अनवरत धरना शुरुआत कर दिया। बताते दें, कि चौसा थर्मल पावर प्रबन्धन और जिला प्रशासन के रवैये को लेकर आंदोलनरत किसानों का एक साल से जारी धरना प्रदर्शन अब दिन-रात जारी है। किसान चौसा थर्मल पावर मुख्य गेट के सामने अधिग्रहित भूमि का मुआवजा , इलाके का विकास और रोजगार के मुद्दे को ले कर अनवरत आंदोलन करेंगे।
बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया
किसानों ने कहा कि जनवरी में जो महिलाएं और किसान धरना दे रहे थे, उन पर पुलिस ने रात में लाठीचार्ज किया। जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया था। बता दें कि थर्मल पावर प्लांट में किसानों और पुलिस के बीच झड़प हुई थी। थर्मल पावर प्लांट के अंदर भीषण आगजनी तोड़फोड़ में करोड़ों की सम्पत्ति जलकर खाक हो गई थी, जिसके बाद मजिस्ट्रेट जिला प्रशासन ने बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया।
किसानों की मांग जल्द पूरी होंगी
इधर बक्सर के जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने एक सवाल के जवाव में कहा कि थर्मल पावर प्रोजेक्ट निर्माण में किसानों की मांग का बहुत हद तक निराकरण कर लिया गया है। किसानों की मुख्य मांग, जमीन के मुआवजे का मामला लारा कोर्ट में लंबित है, फैसला आते ही माननीय कोर्ट के आदेश का पालन किया जाएगा। जनहित में विकास कार्य को देखते हुए, जिला प्रशासन किसानों से अपील करता है कि जनहित में आंदोलन स्थगित कर दें, जिला प्रशासन किसानों की मांग जल्दी पूरा करेगी ।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.