ट्रेन चलने से 10 मिनट पहले मिलेगी कन्फर्म टिकट! जानें रेलवे की करंट टिकट बुकिंग सुविधा
फेस्टिव सीजन में घर जाने के लिए ट्रेन का कंफर्म टिकट (Confirm Ticket Booking) मिलना किसी बड़ी सौगात के मिलने के जैसा है। दिवाली (Confirm Ticket for Diwali) और छठ पर्व के समय ट्रेन में कंफर्म बर्थ मिलना लगभग नामुमकिन सा हो गया है। यात्रियों की भारी भीड़ के चलते महीनों पहले से वेटिंग लिस्ट शुरू हो जाती है। अगर आप भी दिवाली या फिर छठ पर घर जाना चाहते हैं तो गुड न्यूज है। अब आप आसानी से ट्रेन की कंफर्म टिकट पा सकते हैं।
रेलवे ने यात्रियों के लिए एक नई सर्विस शुरू की है। रेलवे की इस नई सुविधा में आपको ट्रेन चलने के कुछ समय पहले तक कंफर्म टिकट मिल सकता है। आप स्टेशन से ट्रेन छूटने के 10 मिनट पहले तक अपना कंफर्म टिकट पा सकते हैं।
बेहद काम की है रेलवे की ये सुविधा
बता दें कि रेलवे ने यात्रियों के लिए करंट टिकट (Current Ticket Booking) नाम से एक नई सुविधा शुरू की है। इस सुविधा की मदद से आप ट्रेन चलने के कुछ समय पहले तक कंफर्म टिकट पा सकते हैं। रेलवे ने इसकी शुरुआत इस बात को ध्यान में रखकर की ताकि ट्रेन की सभी सीटों को भरा जा सके। कोई भी ट्रेन खाली न चले।
रेलवे के करंट टिकट सुविधा में का फायदा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से उठा सकते हैं। यानी आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड में करंट टिकट की बुकिंग करके कंफर्म टिकट पा सकते हैं। अगर आप ऑफलाइन प्रॉसेस चुनते हैं तो आपको टिकट काउंटर पर जाना होगा और रिजर्वेशन फॉर्म भरना होगा।
बिना एक्स्ट्रा चार्ज के मिलेगा कंफर्म टिकट
करंट टिकट सिस्टम कई समय पर बहुत उपयोगी होता है। अगर आपको इमरजेंसी में कहीं जाना है तो आप बिना एक्स्ट्रा चार्ज दिए कंफर्म टिकट पा सकते हैं। आपको बता दें कि इस सुविधा में आपको कंफर्म टिकट मिलेगा यह इस बात पर निर्भर करेगा कि उस ट्रेन में सीट खाली है या नहीं।
आपको बता दें कि करंट टिकट सुविधा का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसके माध्यम से आप रिजर्वेशन चार्ट बनने के बाद भी टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। इंडियन रेलवे ने हर एक स्टेशन पर करंट टिकट का काउंटर भी दिया है जहां से आप अपनी सीट बुक कर सकते हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.