त्योहार के सीजन दिवाली पर मिलेगा कंफर्म टिकट, इस ऐप ने करा दी मौज; जानें बुकिंग का नया फीचर

GridArt 20231102 150418163

दीपावली का त्यौहार नजदीक है ऐसे में लोग घर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं। नॉर्मल दिनों की तुलना में इस फेस्टिव सीजन में यात्रियों की संख्या कई गुना बढ़ जाती है और दिवाली के आस पास ट्रेन की कंफर्म टिकट मिलना बहुत ही मुश्किल होता है। अगर आपको भी दिवाली (Diwali Par Confirm Ticket) के मौके पर घर जाने के लिए कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। पेटीएम (Paytm Confirm Ticket Feature) आपके लिए गुड न्यूज लेकर आया है जो आपकी टेंशन को दूर दर देगा।

अब आप आसानी से घर जाने के लिए ट्रेन की कंफर्म टिकट बुक (Railway Reservation Seat Availability) कर सकते हैं। इसके लिए पेटीएम ने एक खास फीचर जारी किया है। पेटीएम के इस फीचर का नाम गारंटीड सीट असिस्टेंट हैं। पेटीएम के इस फीचर की मदद से आप दिवाली पर घर जाने के लिए ट्रेन में कंफर्म सीट बुक (confirm berth in train) कर सकते हैं।

इस तरह से मिलेगी कंफर्म टिकट

पेटीएम ऐप्लिकेशन का यह नया फीचर आपको ट्रेन, बस और फ्लाइट की कंफर्म टिकट उपलब्धता के बारे में सटीक जानकारी देगा। इस फीचर की मदद से अगर आप यह मालूम कर सकते हैं कि किस किस स्टेशन से खाली सीट उपलब्ध है जहां से आपको कंफर्म टिकट मिल सकती है।

दरअसल पेटीएम का गारंटीड सीट असिस्टेंट फीचर एक खास तरह के सिस्टम पर काम करता है। आप जब पेटीएम में टिकट बुकिंग के लिए जाएंगे और अपनी यात्रा डिटेल फिल करेंगे और आप जिस स्टेशन से टिकट बुक कर रहे हैं वहां अगर सीट उपलब्ध नहीं है तो यह फीचर आपको उस स्टेशन के आस पास के स्टेशन से सीट उपलब्धता की जानकारी देगा। यानी आप बोर्डिंग स्टेशन बदलकर आसानी से कंफर्म टिकट बुक कर सकते हैं।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.