संघर्षों का समाधान युद्ध के मैदान में नहीं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कुवैत सिटी, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुंचे। प्रवासी भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध सभ्यता, सागर, स्नेह, व्यापार और वाणिज्य के हैं। आने वाले दशकों में भारत और कुवैत समृद्धि में भी साझेदार बनेंगे।
उधर, एक साक्षात्कार में उन्होंने गाजा और यूक्रेन में चल रहे युद्ध पर फिर चिंता जताई। उन्होंने कहा, ऐसे संघर्षों का समाधान युद्ध के मैदान में नहीं खोजा जा सकता।
‘हाला मोदी’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, हमारे लक्ष्य अलग नहीं हैं। कुवैत के लोग नया कुवैत बना रहे हैं। भारत के लोग 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, भारत से यहां पहुंचने में आपको चार घंटे लगते हैं, किसी भारतीय प्रधानमंत्री को में चार दशक लग गए।
कुवैत समाचार एजेंसी (केयूएनए) को दिए साक्षात्कार में प्रधानमंत्री मोदी ने गाजा और यूक्रेन में शांति की शीघ्र बहाली के लिए प्रयासों में मदद करने की इच्छा व्यक्त की। प्रधानमंत्री मोदी ने एक संप्रभु, स्वतंत्र फलस्तीन राज्य की स्थापना की दिशा में बातचीत के जरिए दो-राज्य समाधान के लिए भारत के समर्थन को भी दोहराया। मोदी ने कहा, भविष्य का भारत दुनिया के विकास का हब होगा। दुनिया का ग्रोथ इंजन होगा।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.