Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

‘1.22 लाख शिक्षक अभ्यर्थियों को बधाई़’.. तेजस्वी यादव बोले- ‘इतिहास में कभी भी 60 दिनों के अंदर..’

BySumit ZaaDav

अक्टूबर 20, 2023
GridArt 20230622 112703813

पटना: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादवने राज्य की जनता से 2 लाख नौकरी देने का वादा किया है. उन्होंने अपने वादे की पहली किस्त की तौर पर बिहार सरकार के फैसले के अनुसार शिक्षकों की बहाली को लेकर बीपीएससी के माध्यम से परीक्षा कराई और उसके नतीजे भी आ गए. जल्द ही इन सफल अभियर्थियों की बहाली भी होगी. बहाली को लेकर पूरी प्रक्रिया तेजी से चल रही है. जिसे तेजस्वी यादव ने बिहार के बेरोजगारों के लिए बड़ी कामयाबी बताई है।

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा- बिहार BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा में सफल हुए सभी 𝟏,𝟐𝟐,𝟑𝟐𝟒 अभ्यर्थियों को बहुत-बहुत बधाई. बिहार के उज्ज्वल भविष्य का मजबूत आधार तैयार करने की जिम्मेदारी आपके कंधों पर है. बिहारवासियों की अपेक्षा है कि आप अपने दायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा और कर्तव्यपरायणता के साथ करेंगे।

उन्होंने लिखा- ‘वो प्रतिभाशाली साथी जो इस बार परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर सके, उनके लिए और रिक्तियां एवं अधिक प्रयास प्रतीक्षा कर रहे है और उन्हें अपनी प्रतिभा और मेहनत प्रदर्शित करने के लिए अन्य विविध अवसर मिलते रहेंगे।

इतिहास में कभी भी 60 दिनों के अंदर लाखों की इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा का आयोजन और उसके नतीजे घोषित नहीं किए गए थे. उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों के जिला आवंटन की सूची भी तैयार कर ली गई है. शिक्षक भर्ती परीक्षा के सफल आयोजन के लिए BPSC की।

 

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *