राजस्थान में विधानसभा की 199 सीट के लिए शनिवार (25 नवंबर) को शाम पांच बजे तक 68 फीसदी से अधिक मतदान हुआ. राज्य में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है. दोनों ही दलों के नेताओं ने अपनी-अपनी पार्टी को जनादेश मिलने की उम्मीद जताई है. अधिकारियों के अनुसार, हिंसा की छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में राज्य में कुल मतदान फीसदी 74.06 फीसदी रहा था.
सत्तारूढ़ कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल बीजेपी के नेताओं ने दिन में मीडिया से बातचीत में विश्वास जताया कि उनकी पार्टी को जनादेश मिलेगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर में कहा कि कांग्रेस के खिलाफ कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं है और पार्टी राज्य में फिर से सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा, “ऐसा लगता है कि कोई “अंडरकरंट” है. ऐसा लगता है कि (कांग्रेस) सरकार दोबारा बनेगी.”
सीएम गहलोत के बयान पर वसुंधरा राजे का पलटवार
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने झालावाड़ में मीडिया से सीएम गहलोत के “अंडरकरंट” वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा, “मैं उनसे सहमत हूं. वास्तव में एक “अंडर करंट” है, लेकिन यह बीजेपी के पक्ष में है. तीन दिसंबर को कमल (बीजेपी का चुनाव चिह्न) खिलेगा.” जोधपुर में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, “बीजेपी भारी बहुमत के साथ सत्ता में आ रही है.
इस बार लोग कांग्रेस के पांच साल के शासन के दौरान महिलाओं के खिलाफ हुए अपराध, पेपर लीक और भ्रष्टाचार को ध्यान में रखकर वोट करेंगे.”इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कई अन्य नेताओं ने राजस्थान के लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की.
दिग्गजों ने डाला संबंधि बूथों पर वोट
मतदान के दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री गहलोत, केंद्रीय मंत्री शेखावत और कैलाश चौधरी, पूर्व मुख्यमंत्री राजे और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी वोट डाले. गहलोत और शेखावत ने जोधपुर में, चौधरी ने बालोतरा में, राजे ने झालावाड़ में और पायलट ने जयपुर में वोट डाला. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने चित्तौड़गढ़ में अपने मताधिकार का प्रयोग किया और पार्टी सांसद दीया कुमारी और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जयपुर में मतदान किया. दिया कुमारी और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ उन सात बीजेपी सांसदों में शामिल हैं, जो विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं.
वोटिंग के लेकर मतदाताओं में उत्साह
मतदाताओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा गया. सीकर के श्रीमाधोपुर में एक नवविवाहित जोड़ा वोट डालने पहुंचा. कल उनकी शादी हुई थी. चित्तौड़गढ़ में बिस्तर पर पड़े एक मतदाता को स्ट्रेचर पर मतदान केंद्र तक लाया गया. राज्यभर में मतदान केंद्र पर “सेल्फी पॉइंट” बनाए गए थे, जहां लोगों-विशेषकर युवा मतदाताओं ने सेल्फी ली.राज्य में कुल 200 सीट हैं, लेकिन गंगानगर जिले की करणपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के बाद वहां चुनाव स्थगित कर दिया गया है.