अलका लांबा को कांग्रेस ने दी बड़ी जिम्मेदारी, पार्टी ने बनाया महिला कांग्रेस का अध्यक्ष

Alka LambaAlka Lamba

अलका लांबा को कांग्रेस ने दी बड़ी जिम्मेदारी है. उन्हें पार्टी ने महिला कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया है. वहीं वरुण चौधरी को NSUI का अध्यक्ष बनाया गया है. बता दें कि पिछले दिनों NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी ने 5 छात्र नेताओं के इंटरव्यू लिए थे।

Untitled 54 copy 7 scaledUntitled 54 copy 7 scaled

इनमें राजस्थान से विनोद जाखड़, तेलंगाना से वेंकट और अनुलेखा, दिल्ली से वरुण चौधरी, हरियाणा से विशाल चौधरी के नाम शामिल थे. राहुल गांधी ने जब NSUI अध्यक्ष पद के लिए इंटरव्यू लिया तब प्रभारी कन्हैया कुमार भी मौजूद थे. इस रेस में वरुण चौधरी आगे निकल गए हैं. वो NSUI के वर्तमान अध्यक्ष नीरज कुंदन की जगह ले रहे हैं।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Recent Posts
whatsapp