बिहार कांग्रेस के नए प्रभारी कृष्णा अल्लावरु का पटना एयरपोर्ट के बाहर नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार आकर बहुत अच्छा लग रहा है. उनकी पूरी कोशिश होगी कि एक बार फिर से राज्य में पार्टी को मजबूत किया जाए. कांग्रेस प्रभारी ने माना कि चुनौती बड़ी है लेकिन वह पूरी मेहनत से काम करेंगे।
‘बिहार में कांग्रेस का मजबूत करना लक्ष्य’: पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि पहले भी कांग्रेस बिहार में काफी मजबूत थी, हमारी कोशिश दोबारा से पार्टी को मजबूत करना है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर हम काम करेंगे और पार्टी के के संगठन को मजबूती देंगे।
आपके सामने बड़ी चुनौती होगी?: वहीं, जब पत्रकारों ने बिहार कांग्रेस प्रभारी से पूछा कि 2020 में पार्टी ने 70 सीटों पर विधानसभा का चुनाव लड़ा था लेकिन मात्र 19 पर जीत मिली थी, ऐसे में आपके सामने बड़ी चुनौती होगी? इस पर कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि चुनौती जैसी भी हो, पूरी मेहनत से मिलकर काम करेंगे और सफलता हासिल करेंगे. हमारा लक्ष्य पार्टी को दोबारा से पुरानी जगह वापस दिलाना है।
“बिहार में आकर बहुत अच्छा लग रहा है. कांग्रेस के सभी नेता और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर काम करेंगे और पार्टी को मजबूत बनाएंगे. बिहार कांग्रेस की पुरानी जगह है. इसको दोबारा मजबूत करने का काम मिला है, सबके साथ मिलकर काम करेंगे. चुनौती जैसी भी हो, पूरी मेहनत से काम करेंगे और सफलता हासिल करेंगे.”- कृष्णा अल्लावरु, प्रभारी, बिहार कांग्रेस
कांग्रेस कार्यालय में प्रभारी का स्वागत: सदाकत आश्रम स्थित बिहार कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में प्रभारी कृष्णा अल्लावरु के सम्मान में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. जहां प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, पूर्व अध्यक्ष मदन मोहन झा और तमाम नेताओं ने प्रदेश प्रभारी का गर्मजोशी से स्वागत किया।