राजधानी पटना के सदाकत आश्रम में सोमवार को कांग्रेस द्वारा समीक्षा बैठक की गई. जहां लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन को लेकर चर्चा हुई. बता दें कि 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 9 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें पार्टी के 3 उम्मीदवार ने जीत हासिल की थी।
‘सभी सीटों पर मजबूती से लड़ाई लड़ी’: वहीं, आज की समीक्षा बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कार्यकर्ताओं को उत्साहित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में हमने मजबूती से प्रत्येक लोकसभा क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति दिखाई और सभी जिलाध्यक्षों ने अपने सहयोगी संगठनों के साथ भी अच्छी साझेदारी करके सभी सीटों पर मजबूती से लड़ाई लड़ी
चुनाव को लेकर जिम्मेदारियां तय: उन्होंने कहा कि चुनाव में कहां-कहां कमियां रह गई थी उसी को लेकर आज समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया है, जिसमें सभी जिला के अध्यक्षों से फीडबैक लिया गया. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि आगामी चुनावों को लेकर संगठन को मजबूत किया जा सकें और उन खामियों को दूर करके अभी से चुनाव को लेकर जिम्मेदारियां तय की जाए।
बैठक में तीगुना सीट जीतने का लक्ष्य: बैठक में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी के कार्यकर्ताओं को तीन गुना बेहतर प्रदर्शन करने का लक्ष्य रखा गया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में एक सांसद से तीन सांसद हुए. उन्होंने पार्टी के नेताओं के सामने अगले विधानसभा चुनाव में भी तीन गुना सीटों पर जीत की दर्ज करने का लक्ष्य रखा है।
“कई जिला से प्रखंड अध्यक्ष के निष्क्रिय होने की बात सामने आई है. पार्टी ऐसे नेताओं को चिन्हित कर रही है. ऐसे नेताओं पर 15 दिनों में आकलन कर उनपर कार्रवाई करेगी. इसके अलावे जिलाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि जहां पर प्रखंड अध्यक्ष नहीं है, वहां अविलंब नियुक्ति करे और सभी जिला कमिटियों का गठन किया जाए. सभी जिलाध्यक्षों को तीन महीने के अंदर बूथ लेवल एजेंट बनाने का निर्देश दिया गया है.” – डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस
विधानसभा चुनाव का लक्ष्य तय: बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में अभी से सभी राजनीतिक दल जुट गए हैं. सभी ने अपने-अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं के सामने जीत का लक्ष्य रखा है. अब देखना होगा कि आगामी विधानसभा चुनाव का परिणाम कि गठबंधन के पक्ष में होता है।