“कांग्रेस देश को और राजद बिहार को लूटने वाली पार्टी”: सम्राट चौधरी का तीखा हमला

IMG 3583IMG 3583

पटना, 18 अप्रैल 2025 – बिहार के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी ने बुधवार को कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरे देश को और राजद बिहार को लूटने वाली पार्टी है।

भाजपा कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में चौधरी ने कहा, “नेशनल हेराल्ड घोटाले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी आरोपी हैं, वहीं चारा घोटाले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव सजायाफ्ता हैं। इतना ही नहीं, लालू परिवार के छह सदस्य रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले में आरोपी हैं। दोनों दलों के परिवार आज जमानत पर हैं।”

उन्होंने आरोप लगाया कि जब 2010 में केंद्र में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की सरकार थी, तब राहुल गांधी ने ‘यंग इंडिया लिमिटेड’ के माध्यम से नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़ी कंपनी के 1057 करोड़ रुपये के शेयर मात्र 5 लाख रुपये में खरीद लिए। इस खरीद से 76% शेयर उनके पास आए और वे एक 2000 करोड़ रुपये की कंपनी के डायरेक्टर बन गए।

चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इस घोटाले की गंभीरता से जांच की, सबूत जुटाए और उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया। अब इस मामले में राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ आरोप-पत्र भी दाखिल किया जा चुका है।

उन्होंने कहा, “यह घोटाला सिर्फ आर्थिक अनियमितता नहीं बल्कि स्वतंत्रता सेनानियों के साथ विश्वासघात है, क्योंकि यंग इंडिया लिमिटेड में उन्हीं का हिस्सा था। सर्वोच्च न्यायालय पहले ही वर्ष 2016 में कांग्रेस की अपील खारिज कर चुका है।”

उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि न्यायपालिका को इस मामले की तेजी से सुनवाई कर दोषियों को सजा सुनानी चाहिए ताकि यह स्पष्ट संदेश जाए कि कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं है।

अंत में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार के प्रति विशेष लगाव का जिक्र करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री बार-बार बिहार आते हैं, यहां की विकास योजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण करते हैं। यह राज्य की तरक्की के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”

whatsapp