Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

कांग्रेस को नहीं पच रही राजस्थान की हार, बोले अखिलेश सिंह … हमारे खिलाफ नहीं था एक भी आदमी, समीक्षा की है जरूरत

GridArt 20231203 142154222 scaled

मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ समेत 4 राज्यों के वोटों की गिनती में भाजपा को बड़ी बढ़त मिली है। राजस्थान और मध्य प्रदेश में भाजपा रुझानों में बहुमत हासिल कर चुकी है। वहीं छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस के मुकाबले भाजपा कहीं आगे चल रही है। ऐसे में इन रुझानों को लेकर बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बड़ी बात कह डाली है। कांग्रेस नेता ने कहा कि – राजस्थान में कोई गहलोत सरकार के खिलाफ नहीं बोलता था। कोई एंटी इनकमवेंसी का माहौल नहीं था। वहां सरकार की तारीफ होती थी। लेकिन, जिस तरह का रुझान है इसको लेकर समीक्षा की जानी चाहिए।

कांग्रेस नेता ने कहा कि, जदयू के तरफ से यह जरूर कहा जा रहा हो की इन राज्यों में रीजनल पार्टी को अधिक महत्त्व देना चाहिए, लेकिन सच बात यही है कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की ताकत वहां के रीजनल पार्टी से बहुत अधिक है। इसलिए रिजल्ट आ जाने दीजिए रिजल्ट पर मंथन की जरूरत है। हमलोग इन जगहों पर कैसे पीछे रहे इसपर समीक्षा की जरूरत है।

वहीं, विपक्षी गठबंधन की बैठक को लेकर अखिलेश सिंह ने कहा कि, हमारा गठबंधन कभी छुट्टी पर नहीं था। हमारा गठबंधन पूरी ताकत से पूरी समर्थन से मोदी को केंद्र की कुर्सी से हटा कर रहेगा। हम इस मीटिंग में तय करेंगे की हमें किस तरह से आगे काम करना चाहिए। फिलहाल हमें तीन राज्यों के रिजल्ट पर समीक्षा की जरूरत है और इस पर बातचीत की जाएगी।

उधर, सरकार के मंत्री विजय चौधरी के बयान पर कांग्रेस नेता ने कहा कि सिर्फ जदयू के लिए नहीं बल्कि पूरा इंडिया गठबंधन जो 28 दलों का है सबके लिए जरूरी है। हमलोग पूरी तरह से मोदी को हटाने का काम करेंगे। इसलिए इसमें कोई सकारात्मक या नकारात्मक बातें नहीं है वह जो कह रहे हैं उसका जवाब वही दे पाएंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *