केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर बयान देकर फंसे कांग्रेस नेता जयराम रमेश, चुनाव आयोग ने लिखा पत्र, 150 डीएम से बात करने की मांगी पूरी डिटेल

IMG 1352

चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश को पत्र लिखकर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा 150 जिलाधिकारियों से बात किये जाने का डिटेल माँगा हैं। चुनाव आयोग ने 1  जून को ‘एक्स’ पर किए गए जयराम रमेश के पोस्ट का हवाला दिया है। जिसमें उन्होंने दावा किया था कि ‘‘निवर्तमान गृह मंत्री जिला अधिकारियों/कलेक्टरों को फोन कर रहे हैं। अब तक उन्होंने इनमें से 150 से बात की है। यह खुलेआम और निर्लज्ज तरीके से धमकी देना है जो दिखाता है कि भाजपा कितनी हताश है…।’’

चुनाव आयोग ने रमेश से कहा कि मतों की गिनती की प्रक्रिया प्रत्येक चुनाव अधिकारी का एक पवित्र कर्तव्य है और ऐसे सार्वजनिक बयान “संदेह पैदा करते हैं तथा इसलिए बयान व्यापक सार्वजनिक हित में दिए जाने चाहिए”। आयोग ने कांग्रेस नेता से यह भी कहा कि जब आदर्श आचार संहिता लागू होती है तो सभी अधिकारी आयोग की प्रतिनियुक्ति के अधीन होते हैं और वे किसी भी निर्देश के लिए सीधे निर्वाचन आयोग को रिपोर्ट करते हैं।

चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता से कहा कि अनुरोध है कि जिन 150 जिलाधिकारियों को कथित तौर पर गृह मंत्री द्वारा ऐसा फोन किया गया है, उनका विवरण आपकी जानकारी के तथ्यात्मक आधार के साथ आज शाम सात बजे – 2 जून, 2024 तक साझा किया जाए ताकि उचित कार्रवाई की जा सके।