Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने चुनाव में अपने ही सामने खड़े बीजेपी उम्मीदवार के छुए पैर, वीडियो वायरल

ByKumar Aditya

अक्टूबर 28, 2023
GridArt 20231028 115730233 scaled

मध्य प्रदेश की हवा में चुनावी रंग पूरी तरह से घुल चुका है। हर कोई चुनावी मूड में सराबोर है। पार्टियों ने अपनी उमीदवारों की घोषणा कर दी और अब वे मैदान पर उतरकर मतदाताओं के बीच जा रहे हैं। बड़े नेताओं की रैलियां और जनसभाएं हो रही हैं। राज्य में सरकार बनाने के लिए मुख्य लड़ाई कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच है। दोनों ही पार्टियां दावा कर रही हैं कि 3 दिसंबर को उन्हें ही बहुमत मिलेगा।

इस बीच चुनाव प्रचार के दौरान कई अनोखे पल देखने को मिल रहे हैं। उम्मीदवार अनोखे तरीकों से प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें कमलनाथ सरकार के दौरान मंत्री रहे और इंदौर की राऊ सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार जीतू पटवारी ने कुछ ऐसा किया कि उनके सामने खड़े भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार भी चौंक गए। कुछ समय तक वह यह समझ ही नहीं पाए कि हुआ क्या है और अब उन्हें क्या करना चाहिए।

https://x.com/ssrajputINC/status/1718133772305199546?s=20

गुरुवार की है घटना 

दरअसल, गुरुवार को बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवार नामांकन करने जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचे थे। यहां बीजेपी प्रत्‍याशी मधु वर्मा जब जिला निर्वाचन कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल कर समर्थकों के साथ लौट रहे थे, तब सामना होने पर कांग्रेस प्रत्‍याशी जीतू पटवारी अचानक उनके पास पहुंचे और पैर छूते हुए कहा कि मुझे आशीर्वाद दो। इस पर मधु वर्मा ने कहा कि आशीर्वाद तो जनता देगी। आपने 10 साल तक विधायक के रूप में काम किया है। आप जनता के पास जाकर जरा अपने काम तो बताइए। वह ही आपको आशीर्वाद देगी।

2018 में जीतू पटवारी ने मधु वर्मा को ही हराया था 

बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान भी दोनों नेता आमने-सामने थे। तब जीतू पटवारी ने बीजेपी प्रत्याशी मधु वर्मा को  5,703 मतों के नजदीकी अंतर से हराया था। इस सीट पर वर्ष 2008 से लेकर 2018 के बीच तीन बार चुनाव हुए हैं। 2008 के चुनावों में पटवारी को बीजेपी उम्मीदवार जीतू जिराती के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, जबकि 2013 और 2018 के चुनावों में पटवारी ने लगातार दो बार जीत हासिल की।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *