मिजोरम में मतदान से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भावुक अपील, सोशल मीडिया पर शेयर किया VIDEO

GridArt 20231106 225140156

मिजोरम में कल 7 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। उससे पहले कांग्रेस नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भावुक कर देने वाला वीडियो शेयर किया है। राहुल गांधी ने मिजोरम के लोगों से कांग्रेस को वोट करने की अपील की है। राहुल गांधी ने कहा कि जब मैं 16 साल का था तब मिजोरम का गठन हुआ था। उन्होंने कहा कि तब मैं अपने पिता के साथ मिजोरम आया था। मिजोरम की सभी 90 विधानसभा सीटों पर कल एक ही फेज में मतदान होने हैं।

मिजोरम की जनता से राहुल गांधी की अपील

वोटिंग से पहले राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, “मिजोरम के मेरे भाइयों और बहनों, जब आप कल वोट देने जाएं तो कांग्रेस को वोट दें। हम आपकी संस्कृति, भाषा और परंपराओं की रक्षा करेंगे- यह मेरी गारंटी है।” राहुल गांधी ने भावुक कर देने वाले एक वीडियो को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करते हुए जनता से ये अपील की। इसमें कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी कहती नजर आ रही हैं कि मिजोरम उनके दिल में एक खास जगह रखता है।

आइजॉल में सड़कों पर घूमते दिखे राहुल

राहुल गांधी ने इस वीडियो में उस क्लिप को भी डाला है जब वह मिजोरम की राजधानी आइजॉल में एक बाइक पर सवार होकर सड़कों पर घूमते नजर आए थे। एक शख्स आगे बैठकर बाइक चला रहा है, जबकि राहुल गांधी पीछे बैठे दिखें। बता दें कि मिजोरम सहित 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। मिजोरम के साथ छत्तीसगढ़ के पहले फेज के चुनाव के लिए कल मतदान होगा। छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर, मध्य प्रदेश में 17 नवंबर, राजस्थान में 25 नवंबर और तेलंगाना में 30 नवंबर को वोट पड़ेंगे। सभी पांच राज्यों में एक साथ 3 दिसंबर को मतगणना होगी।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.