पटनाः बीजेपी सांसद संजय जयसवाल ने कहा कि पूरे देश में कांग्रेस नेताओं में भागने की होड़ लगी हुई है और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पैदल यात्रा करने में लगे हैं और इस मुद्दे पर जवाब देने से भी कतराते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में ही नहीं पूरे देश में कांग्रेस की यही स्थिति हो रही है।
“कांग्रेस नेताओं में भागने की होड़ लगी हुई है और राहुल गांधी इस पर बोलने से कतरा रहे हैं. नए अपराध नियंत्रण कानून के तहत भू-माफिया, शराब माफिया और बालू माफिया के खिलाफ कार्रवाई होगी. इसको लेकर ही यह नया अपराध नियंत्रण कानून बना है और इसे सख्ती से लागू किया जाएगा”- संजय जायसवाल, बीजेपी सांसद
‘सख्ती से लागू होगा अपराध नियंत्रण कानून’: उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा पटना में दिए गए बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने सही कहा है बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय चौधरी के अगुवाई में चल रही सरकार ने अपराध नियंत्रण कानून बनाया है और इस कानून के तहत हमलोग भू माफिया, शराब माफिया और बालू माफिया के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
सुभाष यादव की गिरफ्तारी को ठहराया सहीः वहीं, जब उनसे सवाल किया गया कि कल राजद के नेता सुभाष यादव को ईडी ने गिरफ्तार किया है तो उन्होंने कहा कि जो जैसा कर्म करेगा, उसे उसका फल यहीं भुगतना पड़ेगा. जिन्होंने जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने का काम किया है निश्चित तौर पर उन्हें जेल के अंदर जाना पड़ेगा।
‘एनडीए में किसी भी तरह की समस्या नहीं’- वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग पर भी उन्होंने अपनी बातें कहीं और साफ-साफ कहा कि एनडीए में कहीं भी किसी भी तरह की दिक्कत नहीं है. चिराग पासवान हों, उपेंद्र कुशवाहा हों या जीतन राम मांझी हों या पशुपति कुमार पारस हो सबलोग एकजुट हैं और बहुत जल्द ही इंडिया में सीट शेयरिंग हो जाएगी. हमें नहीं लगता है कि एनडीए गठबंधन में किसी भी तरह की समस्या सीट शेयरिंग को लेकर है और दो-चार दिन के अंदर सब कुछ फाइनल हो जाएगा।