Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार में कांग्रेस की लिस्ट, BJP से आए अजय निषाद को टिकट, प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह के बेटे को भी मौका

ByKumar Aditya

अप्रैल 23, 2024
GridArt 20240423 135739949 scaled

बिहार की पांच लोकसभा सीटों से सोमवार (22 अप्रैल) को कांग्रेस के प्रत्याशियों के नाम का ऐलान हो गया है. पश्चिम चंपारण से मदन मोहन तिवारी, मुजफ्फरपुर से अजय निषाद, महाराजगंज से अखिलेश प्रसाद सिंह के बेटे आकाश प्रसाद सिंह, समस्तीपुर से सन्नी हजारी और सासाराम से मनोज कुमार को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है.

इस लिस्ट में सबसे बड़ी बात है कि मुजफ्फरपुर से अजय निषाद को पार्टी ने टिकट दिया है. अजय निषाद बीजेपी को छोड़कर आए हैं. उन्होंने हाल ही में कांग्रेस की सदस्यता ली थी. अजय निषाद ने बीजेपी छोड़ने के साथ ही मुजफ्फरपुर से टिकट कटने पर छल करने का आरोप लगाया था. सोमवार को कांग्रेस से जो लिस्ट जारी की गई है उसमें बिहार की पांच सीटों के अलावा पंजाब की दो सीटों से भी प्रत्याशियों की घोषणा की गई है. फरीदकोट से अमरजीत कौर सहोके और होशियारपुर से यामिनी गोमर को टिकट दिया गया है.

लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार के बेटे अंशुल अविजित को पटना साहिब से उम्मीदवार बनाए जाने की संभावना है. हालांकि इस लिस्ट में नाम नहीं है. बता दें कि जिन पांच सीटों पर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है उसमें से दो सीट सासाराम और समस्तीपुर सुरक्षित सीट है.

बिहार में नौ सीटों पर लड़ रही है कांग्रेस

गौरतलब हो कि कांग्रेस बिहार में आरजेडी और वाम दल के साथ चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस को 9 सीटें दी गई हैं. वहीं आरजेडी ने अपने खाते में से तीन सीट मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी को दी है. जो लिस्ट सोमवार को जारी की गई है उसमें सिर्फ पांच सीटों से ही प्रत्याशी उतारे गए हैं. यानी चार सीटों पर अभी पार्टी की ओर से प्रत्याशियों के नाम की घोषणा होनी बाकी है. बिहार के लिए कांग्रेस की फिलहाल यह पहली लिस्ट है.