प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस पर शनिवार को निशाना साधते हुए उसे ‘लूट की दुकान’ व ‘झूठ का बाजार’ बताया और तंज कसते हुए कहा कि ‘जब जनता का पारा चढ़ता है तो सत्ता की गर्मी उतरते व सत्ता बदलते वक्त नहीं लगता.’ बीकानेर के पास नौरंगदेसर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘राज्य की कांग्रेस नीत सरकार ने बीते चार साल में राजस्थान का बहुत नुकसान किया है और अगले विधानसभा चुनाव में अपनी संभावित हार को देखते हुए वह अभी से ‘बाय बाय मोड (अलविदा की मुद्रा)’ में आ गई है.’
सभा में मौजूद लोगों के उत्साह की ओर इशारा करते हुए मोदी ने कहा यह उत्साह बताता है कि राजस्थान में मौसम का पारा ही नहीं चढ़ा है बल्कि कांग्रेस सरकार के खिलाफ जनता का पारा भी चढ़ चुका है और ‘‘जब जनता का पारा चढ़ता है तो सत्ता की गर्मी उतरते व सत्ता बदलते वक्त नहीं लगता.’’
उन्होंने कहा, ‘‘राजस्थान में कांग्रेस की हार इतनी सुनिश्चित है कि यहां की सरकार अभी से बॉय-बॉय मोड में आ गई है.’’ उन्होंने दावा किया कि राज्य के कुछ मंत्री-विधायक तो अभी से अपने सरकारी बंगले खाली कर अपने निजी मकानों में जाने लगे हैं. उन्होंने कहा कि अपनी हार का इतना भरोसा तो सिर्फ राजस्थान के कांग्रेस नेता ही कर सकते हैं.
मोदी ने कहा कि पुरानी कहावत है कि दीया बुझने से पहले जोर से लपलपाता है, अपनी हार के डर से कांग्रेस भी ऐसा ही कर रही है. उन्होंने कहा कि वह राजस्थान के लोगों को गुमराह करने पर उतर आई है ‘‘लेकिन आपको याद रखना है कि कांग्रेस का एक ही मतलब है… लूट की दुकान, झूठ का बाजार.’’
कांग्रेस के हालिया वादों को उनके लूट का इरादा और झूठा का पिटारा बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की झूठ व छलावे की राजनीति का सबसे अधिक शिकार राजस्थान का किसान हुआ है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘राजस्थान में परिवहन संपर्क के क्षेत्र में जितना काम भाजपा सरकार ने किया है, उतना पहले कभी नहीं हुआ. पिछले नौ साल में केन्द्र सरकार जितनी भी योजनाएं लाई… हमारी कोशिश यही रही है, उनका ज्यादा से ज्यादा लाभ राजस्थान को मिले.’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमने देश में गरीबों के लिए चार करोड़ पक्के मकान बनाए. इसमें से करीब 20 लाख मकान राजस्थान के मेरे गरीब भाइयों-बहनों को मिले हैं. हमने देशभर में करीब 50 करोड़ गरीबों के बैंक खाते खोले. इस वजह से राजस्थान के तीन करोड़ गरीबों को पहली बार बैंक की सुविधा मिली. कोरोना के मुश्किल समय में यही खाते गरीबों की ताकत बने.’’
मोदी ने आरोप लगाया कि पिछले चार साल में राजस्थान में हालात ऐसे रहे हैं कि ‘‘हम दिल्ली से योजनाएं राजस्थान में भेजते हैं, लेकिन यहां जयपुर में कांग्रेस का पंजा उस पर झपट्टा मार देता है. कांग्रेस को राजस्थान के लोगों की परेशानी से कोई लेना-देना नहीं है.’’ इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, अर्जुनराम मेघवाल व राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित अनेक नेता मौजूद थे.