Bihar

बिहार की चार सीटों पर उपचुनाव और झारखंड विधानसभा चुनाव पर कांग्रेस विधायक का बड़ा दावा

बिहार की चार सीटों पर उपचुनाव और झारखंड में हो विधानसभा का चुनाव को लेकर बिहार के भागलपुर से कांग्रेस के विधायक अजीत शर्मा ने रविवार को बड़ा दावा किया. झारखंड में कांग्रेस और सहयोगी दलों की स्थिति काफी अच्छी बताते हुए उन्होंने जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि झारखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार नहीं है इसलिए वहन मशीन का खेल नहीं कर पाएंगे.  झारखंड में जनता ने मन बना लिया है कि इंडिया गठबंधन को वोट देना है. वहां हमारी सरकार थी अभी भी है और आगे भी रहेगी.

बिहार में चार सीटों पर विधानसभा के उपचुनाव में उम्मीदवार तय करने में परिवारवाद के इल्जाम पर उन्होंने कहा कि सिर्फ यहां ही परिवार बात की बात नहीं है. क्या अमित शाह के लड़के आज उनके सहारे अहम पद पर नहीं हैं. लेकिन उनके बेटे की चर्चा नहीं होती है.  वहीं झारखंड में जीतन राम मांझी के दल को एनडीए द्वारा एक भी सीट नहीं देने पर उन्होंने कहा कि मांझी को  साइड लाइन किया गया है. पीएम मोदी पर दलित राजनीति के चेहरे मांझी के अपमान करने का अजित शर्मा ने आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मांझी के दल को टिकट नहीं देना भारतीय जनता पार्टी द्वारा दलित समाज का अपमान है.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के हिंदू स्वाभिमान यात्रा और अररिया  के भाजपा सांसद प्रदीप सिंह के विवादित बयान पर अजीत शर्मा ने घोर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि प्रदीप का यह कहना कहीं से उचित नहीं है कि अररिया में रहना है तो हिंदू बनना पड़ेगा.  यह बहुत गलत है. चाहे हिंदू हो, मुसलमान हो या चाहे क्रिश्चियन हो सभी जाति और समुदाय लोग हिंदुस्तानी हैं. अररिया सांसद का बयान कहीं से उचित नहीं हैं. उन्होंने पीएम मोदी से अपने सांसद के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास