बिहार की चार सीटों पर उपचुनाव और झारखंड विधानसभा चुनाव पर कांग्रेस विधायक का बड़ा दावा

GridArt 20230804 204144172

बिहार की चार सीटों पर उपचुनाव और झारखंड में हो विधानसभा का चुनाव को लेकर बिहार के भागलपुर से कांग्रेस के विधायक अजीत शर्मा ने रविवार को बड़ा दावा किया. झारखंड में कांग्रेस और सहयोगी दलों की स्थिति काफी अच्छी बताते हुए उन्होंने जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि झारखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार नहीं है इसलिए वहन मशीन का खेल नहीं कर पाएंगे.  झारखंड में जनता ने मन बना लिया है कि इंडिया गठबंधन को वोट देना है. वहां हमारी सरकार थी अभी भी है और आगे भी रहेगी.

बिहार में चार सीटों पर विधानसभा के उपचुनाव में उम्मीदवार तय करने में परिवारवाद के इल्जाम पर उन्होंने कहा कि सिर्फ यहां ही परिवार बात की बात नहीं है. क्या अमित शाह के लड़के आज उनके सहारे अहम पद पर नहीं हैं. लेकिन उनके बेटे की चर्चा नहीं होती है.  वहीं झारखंड में जीतन राम मांझी के दल को एनडीए द्वारा एक भी सीट नहीं देने पर उन्होंने कहा कि मांझी को  साइड लाइन किया गया है. पीएम मोदी पर दलित राजनीति के चेहरे मांझी के अपमान करने का अजित शर्मा ने आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मांझी के दल को टिकट नहीं देना भारतीय जनता पार्टी द्वारा दलित समाज का अपमान है.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के हिंदू स्वाभिमान यात्रा और अररिया  के भाजपा सांसद प्रदीप सिंह के विवादित बयान पर अजीत शर्मा ने घोर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि प्रदीप का यह कहना कहीं से उचित नहीं है कि अररिया में रहना है तो हिंदू बनना पड़ेगा.  यह बहुत गलत है. चाहे हिंदू हो, मुसलमान हो या चाहे क्रिश्चियन हो सभी जाति और समुदाय लोग हिंदुस्तानी हैं. अररिया सांसद का बयान कहीं से उचित नहीं हैं. उन्होंने पीएम मोदी से अपने सांसद के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.