कांग्रेस ने दिल्ली के रामलीला मैदान में शनिवार को न्याय संकल्प कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया। पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र के मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ‘सबका साथ सबका विकास तो मोदी ने नारा दिया है बस, लेकिन उन्होंने सबका सत्यानाश कर दिया।’
इसके साथ ही खरगे ने बूथ एजेंट पर अपना बयान जारी कर कहा कि ‘जो भी बूथ एजेंट बनाते है वो भी जरा सोच कर बनाओ। हमारे यहां एक कहावत है कि ‘जैसे कुत्ता खरीदते वक्त देख जाता है कि सही से भौंकता है या नहीं, वैसे ही भौंकने वाले कार्यकर्ताओं को बूथ का काम सौंपना चाहिए।’
भाजपा ने बताया शर्मनाक
खरगे के इस बयान को भाजपा IT सेल प्रमुख अमित मालवीय ने शर्मनाक बताया है। उन्होंने खरगे की वीडियो को रीट्वीट कर लिखा, ‘जिस पार्टी का अध्यक्ष अपने संगठन की सबसे मज़बूत और महत्वपूर्ण कड़ी “बूथ एजेंट” को “कुत्ता” बनाकर उसका टेस्ट लेना चाहता है तो उस पार्टी की दुर्गति होनी तय ही है। शर्मनाक।’