Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पप्पू यादव के नामांकन का कांग्रेस के किया विरोध, कहा- बीमा भारती ही INDI गठबंधन की उम्मीदवार

ByKumar Aditya

अप्रैल 4, 2024
GridArt 20240404 150535485 scaled

इस लोकसभा चुनाव में पीएम 16 जनसभाएं करेंगे। इनमें पाटलिपुत्र, पटनासाहिब, गया, जमुई, अररिया, मुजफ्फरपुर, सासाराम, वाल्मीकिनगर समेत 16 लोकसभा क्षेत्रों में सभा को संबोधित करेंगे।

कांग्रेस ने किया पप्पू यादव ने नामांकन का विरोध

कांग्रेस नेता पप्पू यादव के पूर्णिया से नामांकन पर महागठबंधन में सियासत तेज हो गई है। बिहार कांग्रेस ने इसका विरोध किया है। बिहार कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि पप्पू यादव कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार नहीं है। कांग्रेस के कोटे में जो नौ सीट आई है, उसमें पूर्णिया नहीं है। बीमा भारती ही इंडी गठबंधन की साझा प्रत्याशी हैं। इसलिए कांग्रेस पार्टी का एक-एक वर्कर, एक-एक कार्यकर्ता बीमा भारती को जिताएगा।