NationalPolitics

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर किया हमला, चुनावी नतीजे को बताया पीएम मोदी की नैतिक हार

Google news

आज देश के 542 लोकसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। जिसमें एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। हालाँकि बीजेपी की टिकट पर सूरत से मुकेश कुमार दलाल पहले ही निर्दलीय चुनाव जीत चुके हैं। इस चुनाव में उत्तर प्रदेश ने भाजपा को बड़ा झटका लगा है। जहाँ सपा ने बड़ी बढ़त हासिल कर ली है। रुझानों से तय है की इस बार भारतीय जनता पार्टी को अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर ही सरकार चलाना होगा।

उधर मतगणना के बीच कांग्रेस ने प्रेस कांफ्रेंस कर पीएम मोदी और भाजपा पर जमकर हमला किया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा की  “यह प्रधानमंत्री मोदी की नैतिक हार है। जो हर जगह अपने नाम से वोट मांगते थे। हमने प्रतिकूल माहौल में चुनाव लड़ा। हमारे बैंक खाते सील कर दिए गए थे, नेताओं को जेल में डाला गया। शुरू से आखिर तक कांग्रेस पार्टी का कैंपेन सकारात्मक था। हमने महंगाई, रोज़गार जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़ा।” खरगे ने कहा की प्रधानमंत्री ने जिस तरह से कैंपेन किया, वह लंबे समय तक याद किया जाएगा। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और न्याय यात्रा सफल रही। प्रधानमंत्री ने चुनाव प्रचार के दौरान जनता के बीच झूठ फैलाया है।

वहीँ राहुल गाँधी ने कहा की चुनाव में INDIA गठबंधन और कांग्रेस एक पार्टी के खिलाफ नहीं लड़ी। उन्होंने कहा की हम संस्थाओं के खिलाफ लड़े। सभी संस्थाएं हमारे खिलाफ थीं। उन्होंने कहा की हम यह चुनाव लोकतांत्रिक संस्थाओं के खिलाफ लड़ें, क्योंकि उन सब पर मोदी सरकार ने कब्ज़ा कर लिया था। यह लड़ाई संविधान बचाने की थी।

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण