2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को पटखनी देने के लिए कांग्रेस ने भी कमर कसनी शुरू कर दी है. लोकसभा चुनाव के दंगल में किन मोहरों को उतारा जाएगा, इसके लिए विशेष तैयारी की गई है.
पार्टी ने उम्मीदवारों के चयन के लिए पांच स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इन समितियों का गठन किया है, जो देश भर में उन सीटों पर उम्मीदवारों का चयन करेगी जहां कांग्रेस चुनाव लड़ेगी.
कांग्रेस ने पूरे देश को पांच समूहों में बांटा
अप्रैल में में संभावित लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने उम्मीदवारों के चयन और राजनीतिक रणनीति के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पांच समूहों में बांटा है. शुक्रवार (5 जनवरी) को पार्टी के एक बयान के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने हर एक समूह के लिए अलग-अलग स्क्रीनिंग कमेटी बनाई है.
दक्षिण भारत के राज्यों के लिए हरीश चौधरी को कमान
पहले समूह में तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप और पुड्डुचेरी है. हरीश चौधरी को इस स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, वहीं जिग्नेश मेवाणी और विश्वजीत कदम को इसमें सदस्य नियुक्त किया गया है. ये नेता यहां उम्मीदवारों का चयन करेंगे.
इन राज्यों की कमान मधुसूदन मिस्त्री को
कांग्रेस ने दूसरी स्क्रीनिंग कमेटी आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा, ओडिशा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के लिए बनाई है. मधुसूदन मिस्त्री को समिति का प्रमुख नियुक्त किया गया है. सूरज हेगड़े और शफ़ी परम्बिल इसके सदस्य हैं.
हिंदी पट्टी में कौन तय करेंगे उम्मीदवार?
गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, दिल्ली, दमन और दीव और दादरा एवं नगर हवेली के लिए तीसरी स्क्रीनिंग कमेटी बनाई गई है. रजनी पाटिल को स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, वहीं कृष्णा अल्लावुरु और परगट सिंह इसके सदस्य हैं.
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, पंजाब, जम्मू- कश्मीर और लद्दाख वाले समूह के लिए भक्त चरण दास को चौथी स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इसमें नीरज डांगी और यशोमति ठाकुर को सदस्य नियुक्त किया गया है. जाहिर सी बात है ये नेता यहां उम्मीदवारों का चयन करेंगे.
बिहार-झारखंड-बंगाल के लिए केपी सिंह को जिम्मेवारी
पंजाब से पार्टी नेता राणा केपी सिंह को बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, मेघालय, नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम वाले समूह के लिए पांचवी और आखिरी स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. जयवर्धन सिंह और इवान डिसूजा को इसमें सदस्य नियुक्त किया गया है.
आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी सरकार को सत्ता से हटाने के लिए “I.N.D.I.A” गठबंधन बना है जिसमें कांग्रेस सबसे बड़े दल के तौर पर है. हालांकि इसमें शामिल 26 दलों के प्रतिनिधियों के बीच अभी तक सीट बंटवारे को लेकर सहमति नहीं बन पाई है, जिसकी वजह से इन पार्टियों के नेताओं के बीच तकरार भी सतह पर आ रही है.