Newsclick पोर्टल पर कार्रवाई पर कांग्रेस-RJD की तीखी प्रतिक्रिया, बोले- बिहार के जातीय सर्वे से ध्यान भटकाना है मकसद

Newsclick Abhisar Sharma

चीन से फंडिंग मिलने के कथित आरोपों के चलते दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार (3 अक्टूबर) को न्यूज पोर्टल न्यूजक्लिक (NewsClick) के परिसरों पर छापेमारी की। यह छापेमारी न्यूज पोर्टल से जुड़े कई पत्रकारों के परिसरों पर भी की गई है। न्यूजक्लिक पर पुलिस की कार्रवाई को लेकर विपक्षी नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सांसद मनोज झा ने कहा कि आज की यह कार्रवाई इतिहास में दर्ज होगी। उन्होंने एएनआई से बात करते हुए कहा, “गांधी जयंती के ठीक बाद इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण और दूर्भावनापूर्ण कार्रवाई नहीं हो सकती। जो लोग आप से सवाल पूछें, आपकी भजन मंडली में शामिल न हों उनके साथ यह मानक संचालन प्रक्रिया बन गई है। आज की यह कार्रवाई इतिहास में दर्ज होगी। कल बिहार की जातीय सर्वेक्षण की रिपोर्ट आई है, इसके बाद आपकी (बीजेपी) जमीन खिसक रही है इसलिए आपने यह कार्रवई की।”

सरकार के अंदर तानाशाही के सारे गुण- मनोज झा

उन्होंने कहा कि सरकार के अंदर तानाशाही के सारे गुण हैं। सरकार क्या नजीर पेश कर रही है? अगर हम आपातकाल के उस छोटे से दौर को छोड़ दें तो आज तक आजाद भारत में किसी भी सरकार ने अपनी आलोचना करने वालों के प्रति इस तरह की दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई नहीं की।

पत्रकारों को झूठा फंसाया जाएगा तो कांग्रेस उनके साथ खड़ी है- प्रमोद तिवारी

वहीं, न्यूजक्लिक के परिसरों पर हुई छापेमारी पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, “लगता है कि तानाशाही आ चुकी है। मीडिया की अभिव्यक्ति, स्वतंत्रता ही नहीं बल्कि आर्थिक, सामाजिक रूप से भी अंकुश लगाया जा रहा है। अगर कोई पत्रकार बाहर निकलकर स्वतंत्र रूप से बोलेगा तो उसे गिरफ्तार करेंगे और इस तरह करेंगे कि जल्दी जमानत भी नहीं मिलेगी। आने वाले चुनाव से पहले बीजेपी सभी पत्रकारों को संदेश दे रही है।”

तिवारी ने आगे कहा कि हमने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी और लड़ते रहेंगे लेकिन उसकी आड़ में अगर पत्रकारों को झूठा फंसाया जाएगा तो हम उनके साथ खड़े हैं।

Newsclick पर पुलिस ने इन धाराओं में केस दर्ज किया

समाचार एजेंसी एएनआई के सूत्रों के मुताबिक, न्यूजक्लिक से जुड़े विभिन्न परिसरों पर चल रही दिल्ली पुलिस की छापेमारी 17 अगस्त को UAPA और IPC की अन्य धाराओं के तहत दर्ज मामले पर आधारित है। UAPA, IPC की धारा 153A (दो समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), IPC की धारा 120B (आपराधिक साजिश) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.