कांग्रेस प्रदेश प्रभारी झारखंड दौरे पर, नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष टटोलेंगे विधायकों की नब्ज

IMG 3738 jpeg

झारखंड में विधानसभा चुनाव होने में अब बस कुछ वक़्त बचा हुआ है. बीजेपी पूरी ताकत से राज्य में चल रही इंडी गठबंधन सरकार को घेरने में लगी हुई है, तो दूसरी तरह कांग्रेस भी अपनी तैयारी में कई कसर छोड़ती दिखाई नहीं दे रही है. कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व ने राज्य में पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर ओबीसी वोटरो को अपनी तरफ खींचने की कोशिश में लगी हुई है, तो वही नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश आलाकमान की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश में जुट गये है.

सर्किट हाउस में होगी पार्टी विधायक दल की बैठक

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर एक दिवसी राज्य दौरे पर आ रहे है. प्रदेश प्रभारी सर्किट हाउस में पार्टी विधायकों के साथ बैठक करेगे. इस बैठक में नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष के साथ विधायक दल नेता सह मंत्री रामेश्वर उरांव भी मौजूद होगे. विधायकों के साथ होने वाली बैठक में माननीयो के कार्यों की समीक्षा के साथ आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियो पर भी चर्चा होगी. प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी की तरफ से विधायकों को टास्क भी मिलेगा. जिससे की प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन बेहतर रहें.