बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है. बुधवार देर शाम कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अपनी गाड़ी से एक अणे मार्ग पहुंचे. उनके साथ कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता शकील अहमद खान भी थे. लगभग 15 मिनट के करीब दोनों नेता मुख्यमंत्री आवास में रहे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत की. सीएम से मुलाकात के बाद बाहर निकालने पर दोनों नेताओं ने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की।
शिष्टाचार मुलाकत हुई है
मुख्यमंत्री से कांग्रेस नेताओं की मुलाकात के बाबत कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने बताया कि “जदयू और कांग्रेस दोनों बिहार सरकार में गठबंधन के साझेदार हैं. नीतीश कुमार भी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. ऐसे में दोनों नेताओं की यह भेंट सिर्फ शिष्टाचार मुलाकात है.”उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक है तो चुनाव को लेकर रणनीति पर भी दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई होगी. वहीं सीट शेयरिंग के मुद्दे पर राजेश राठौड़ ने कहा कि यह मुद्दा जल्द ही सुलझ जाएगा।
सीट शेयरिंग पर चर्चा
सूत्रों से मिली की जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सीट शेयरिंग के मुद्दे पर बातचीत की है. जो जानकारी मिल रही है कांग्रेस कुछ ऐसी सीटों पर दावेदारी ठोक रही है, जहां जदयू के जीते हुए सांसद हैं. जदयू 17 सीट पर दावेदारी ठोक रही है. 16 सीट से कम पर लड़ने को तैयार नहीं है. मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस, जदयू से गठबंधन धर्म का पालन करने की अपील करते हुए कुछ सीटिंग सीटें छोड़ने की डिमांड कर रही है।