सनातन पर बोलकर फंसी कांग्रेस तो लालू को आई देवी – देवता की याद, पूरे परिवार के साथ रवाना हुए आंध्र प्रदेश; जानिए क्या ख़ास है मौका

GridArt 20231208 135913814

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की शादी की सालगिरह के मौके पर लालू परिवार तिरुपति बाला जी के दर्शन करने को जाएंगे। आंध्र प्रदेश में स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना का उनका कार्यक्रम है। इसके लिए 9 दिसंबर को पूरा परिवार तिरुपति बालाजी की यात्रा पर होंगे। दूसरी तरफ लालू परिवार की इस यात्रा के राजनीतिक मतलब भी निकाले जा रहे हैं।

दरअसल, एक तरफ पूरे देश में सनातन धर्म को लेकर बहस जारी है। सनातन पर विवादित बोल कर कांग्रेस को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। ऐसे में अब लालू को यह अच्छी तरह से मालूम है की खुद के लिए यदि उनको वोट बैंक बनाए रखना है तो फिर उन्हें सनातन का आदर सत्कार करना होगा। लिहाजा लालू परिवार मंदिर – मंदिर घूमकर भगवान से तो आशीर्वाद ले रही है साथ ही साथ सनातन घमासान के खुद को अलग दिखाने की कोशिश कर रहे हैं।

वैसे में लोकसभा चुनाव से पहले लाल परिवार का यह तिरुपति दौरा सियासी गलियारों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि, लालू परिवार का यह दौरा पूर्णत: निजी है। लेकिन, इसके कई सियासी मायने निकाले जाने लगे हैं। एक तरफ विपक्षी दलों के INDIA के नेता जहां लगातार सनातन विरोधी बयान दे रहे हैं और भाजपा इन सनातन विरोधी बयान को विधानसभा चुनाव में भुनाती नजर आ रही है। ऐसे में लालू परिवार का यह आध्यात्मिक दौरा बिहार की सियासत को गर्मा सकता है।

आपको बताते चलें कि, पांच राज्यों में हाल ही में चुनाव संपन्न हुए हैं। चुनाव के बाद जो चीज है सबसे ज्यादा चर्चा में रही वह यह रहा कि सनातन और पूजा पाठ को लेकर लगातार इंडिया गठबंधन के नेताओं की तरफ से विवादित बयान दिए गए। इसको लेकर अब तक भाजपा के नेता इंडिया गठबंधन पर हमलावर है।

उधर, लालू प्रसाद यादव और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मंदिर में पूजा अर्चना करने जाने की खबर पर जदयू सांसद ने तंज कसा है। जदयू के सांसद सुनील कुमार पिंटू ने लालू यादव के तिरुपति बालाजी जाने के सवाल पर कहा कि तिरुपति बालाजी भगवान से आशीर्वाद लें, लेकिन इंडिया एलायंस के घटक दलों और साउथ इंडिया के इन दलों को भी समझाएं कि हिंदू धर्म सनातन धर्म पर कोई कमेंट न करें।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.