CongressNationalPolitics

एग्जिट पोल को लेकर कांग्रेस ने लिया बड़ा फैसला, प्रवक्ताओं को टीवी डिबेट में जाने से रोका

Google news

एग्जिट पोल सामने आने से पहले कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का कहना है कि पार्टी को कम से कम 130 सीटें मिलेंगी.

इस बार वोट ट्रांसफर हुआ है

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का कहना है कि 4 जून के बाद पीएम का चेहरा इंडिया गठबंधन के नेता तय करने वाले हैं. एक जून को इंडिया की बैठक में मतगणना की प्रक्रिया होने वाली है. मल्लिकार्जुन खड़गे के अनुसार इंडिया गठबंधन ने बेहतर प्रदर्शन किया है. सभी ने मिलकर अच्छी लड़ाई लड़ी है. इस बार वोट ट्रांसफर हुआ है. इस दौरान जब वोट का ट्रांसफर होता है तो परिणाम भी बेहतर आते हैं.

कांग्रेस पार्टी अच्छा परफॉर्म कर रही है

खड़गे के अनुसार, कांग्रेस पार्टी अच्छा परफॉर्म कर रही है. कांग्रेस को 128 से 130 सीटें मिलने वाली हैं. भाजपा को हर जगह नुकसान उठाना पड़ेगा. खड़गे का दावा है कि कर्नाटक में हम 15-16 सीट जीत रहे हैं. महाराष्ट्र में 30-35 सीटें लाएंगे.

हरियाणा में 10 में से 10 सीट लाने वाले हैं

खड़गे के अनुसार, राजस्थान में हम जीरों थे, लेकिन हम हरियाणा में 10 में से 10 सीट लाने वाले हैं. वहीं मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हम सीट लाने वाले हैं. खड़गे के अनुसार, कांग्रेस हर राज्य में बढ़ रही है. वहीं यूपी में हमारे गठबंधन को अच्छी सीटें मिलेंगी. राहुल गांधी और अखिलेश बेहतर प्रदर्शन करेंगे.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण