‘दलित-पिछड़ों का आरक्षण छीनकर मुस्लिमों को देना चाहती है कांग्रेस’, CM मोहन यादव का कांग्रेस पर वार

GridArt 20240525 180207560

मध्य प्रदेश में चौथे चरण के साथ ही लोकसभा चुनाव संपन्न हो गए हैं। इसके बाद से ही प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव दूसरे राज्यों में पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं। बीते दिन सीएम मोहन यादव तेलंगाना के हनमकोंडा में पहुंचे। यहां उन्होंने प्रबुद्धजन सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। सीएम मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस ने 50-60 साल तक पूरे देश को ठगा है, उनकी सरकारें भ्रष्टाचार के दल-दल में डूबी हुई हैं। कांग्रेस दलित-पिछड़ों का आरक्षण कम करके मुस्लिमों को देना चाहती है।

https://x.com/DrMohanYadav51/status/1794001688484802714

सीएम मोहन यादव का कांग्रेस पर वार

सीएम मोहन यादव ने कहा कि 50-60 साल तक कांग्रेस ने पूरे देश को ठगने का काम किया है। कांग्रेस के नेता और उनकी सरकारें भ्रष्टाचार के दल-दल में डूबी हुई हैं। कांग्रेस दलित-पिछड़ों का आरक्षण कम करके मुस्लिमों को देना चाहती है। कांग्रेस का नया शिगूफा धर्म आधारित वोट जिहाद है। वोट के लिए कांग्रेस की ऐसी छोटी मानसिकता को आपको सिरे से उखाड़ कर फेंकना ही होगा। उन्होंने आगे कहा कि मोदी जी की गारंटी हैं कि दलित-पिछड़ों का आरक्षण न कभी खत्म होगा और न ही धर्म के नाम पर बंटेगा।

नक्सलवाद पर कांग्रेस को घेरा

सीएम मोहन यादव ने नक्सलवाद पर भी कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि राज्य की जनता नक्सलवाद से पीड़ित है। मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार ने नक्सलवाद का खात्मा कर दिया है। मोदी की सरकार आने वाले 5 सालों में पूरे देश से नक्सलवाद को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके साथ ही उन्होंने पूछ के आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस द्वारा उठाए जा रहे सवालों का जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि पहले भी भारत के दुश्मनों को उनके घर में घुसकर मारा गया है। इंडी गठबंधन को धिक्कार है, जो जवानों के शौर्य और शहादत पर सवाल उठाकर उनका अपमान करते हैं।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts