Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

‘पंजाब में यूपी-बिहार वालों को घुसने नहीं देगी कांग्रेस, तेजस्वी चुप क्यों हैं?’ मनोज तिवारी ने मांगा जवाब

GridArt 20240528 192756365

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने बिहार में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जिस तरह से पूरे देश में नरेंद्र मोदी को समर्थन मिल रहा है और जिस तरह से चुनाव परिणाम आने वाले हैं, उसके बाद निश्चित तौर पर कांग्रेस पार्टी से खड़गे को हटा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अमित शाह ने सही कहा है कि कांग्रेस में सिर्फ और सिर्फ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी रह जाएंगे।

इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना: उन्होंने कहा कि पूरे देश में यह लोग इंडिया गठबंधन की बात करते हैं लेकिन जब बैठक की बात हुई तो ममता बनर्जी ने क्या कहा वह सभी लोग जानते हैं. इसीलिए देश में कहीं भी इंडिया गठबंधन एकजुट नजर नहीं आता है. देश की जनता ने सब कुछ करीब से देखा है और इस बार फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में चुनने के लिए देश की जनता वोट कर रही है।

‘बिहार वालों को घुसने नहीं देंगे’: वहीं, उन्होंने कहा कि पंजाब में कांग्रेस के नेता कहते हैं की यूपी और बिहार वाले लोगों को यहां काम करने के लिए घुसने नहीं देंगे. आप समझ लीजिए किस तरह की राजनीति पंजाब में की जा रही है. लेकिन बिहार में तेजस्वी यादव इस मामले पर चुप्पी साध रखे हैं. उन्हें इस मामले पर जरूर जवाब देना चाहिए।

“मेरा आज पंजाब चुनाव प्रचार के लिए जा रहा. जहां मैं पंजाब के कांग्रेस नेताओं से पूछूंगा कि आखिर यूपी और बिहार के लोगों से उन्हें इतनी दुश्मनी क्यों है. जबकि बिहार में कांग्रेस महागठबंधन में है और बिहार की कांग्रेस या राजद नेता है इन सब मामले पर कुछ भी नहीं बोल रहे हैं. बिहार की जनता देख रही है कि कांग्रेस की बिहारियों को लेकर क्या मानसिकता है.” – मनोज तिवारी, बीजेपी सांसद

‘शिगूफा छोड़ते रह जाएंगे’: मनोज तिवारी ने कहा कि यह लोग ऐसे ही शिगूफा छोड़ते रह जाएंगे, जनता फिर से नरेंद्र मोदी को स्वीकार कर लिया है. उसके बाद देखिएगा किस तरह से महागठबंधन में भगदड़ मचेगी. महागठबंधन में कोई दल नहीं रहेगा।

‘राहुल गांधी सिर्फ दिव्य स्वप्न देखते’: उनसे जब सवाल किया गया कि कांग्रेस के लोग कहते हैं कि 14 वाले 24 में नहीं आएंगे तो उन्होंने कहा कि आप समझ लीजिए कि अभी अगले 24 साल तक राहुल गांधी यह सिर्फ दिव्य स्वप्न देखते रह जाएंगे. लेकिन जनता उन्हें कभी मौका नहीं देगी. इस बार भी जनता उन्हें मौका नहीं दिया है और इस बार फिर से नरेंद्र मोदी ही देश का प्रधानमंत्री बन रहे हैं।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading