बिहार में ट्रेन पलटाने की साजिश!, खुला मिला फिश प्लेट, मचा हड़कंप, गुजरने वाली थी सियालदह-जयनगर गंगासागर एक्सप्रेस

IMG 1402IMG 1402

बिहार में एकबार फिर ट्रेन पलटाने की साजिश का बड़ा खुलासा हुआ है। जी हां, आसनसोल रेल मंडल के जसीडीह-झाझा रेलखंड के मध्य लहाबन-टेलवा बाजार हॉल्ट रेलवे स्टेशन के मध्य अप पटरी में दो फिश प्लेट खुला होने की घटना से एक बार फिर रेलकर्मी हलकान और परेशान हैं।

मामले की जानकारी पेट्रोलिंग कर्मियों की मिली, नहीं तो बड़ा रेल हादसा से इनकार नहीं किया जा सकता था। इस कारण घटना स्थल पर ही 13185 अप सियालदह- जयनगर गंगासागर एक्सप्रेस ट्रेन को एहतियात के तौर पर करीब 45 मिनट खड़ी कर दी गई। फिश प्लेट को टाइट कर आवागमन को पुनः सामान्य बनाया गया।

NDimg2c6adc7c5a604b7b9128c0ce6dada1506NDimg2c6adc7c5a604b7b9128c0ce6dada1506

कैसे और किसके द्वारा फिश प्लेट खोला गया या खुद खुला, यह बातें जांच के बाद ही स्पष्ट होगी। घटना रविवार और सोमवार की रात्रि 1 बजे के आसपास बताई जा रही हैं। जानकारी अनुसार सूरज वर्मा और चंद्रिका यादव ट्रैक मैन पेट्रोलिंग करने के दौरान किलोमीटर संख्या 344/1 7- 19 के पास पहुंचे तो उनकी नजर खुले फिश प्लेट पर पड़ी।

एक फिश प्लेट खुली अवस्था में दिखा जबकि दूसरी फिस प्लेट के कुछ नट-वोल्ट खुले देख घटना की जानकारी विभागीय अधिकारियों को दी गई। घटना की जानकारी पर एईएन जसीडीह पिंटू दास रात्रि में ही पहुंचे। दास ने बताया कि कैसे फिश प्लेट खुला, इसकी सही जानकारी नहीं मिली। फिलवक्त इस रेलखंड में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। सतर्क और चौकन्ने रेलकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा। मामले की जानकारी आरपीएफ को दी गई है।

एक ज्वाइंट नोट बनाया गया है। एक प्रश्न के जवाब में बताया गया कि ऐसे तो फिश प्लेट नहीं खुल सकता है। विदित हो कि बीते 13 फरवरी की रात्रि को झाझा-गिद्धौर रेलखंड के मध्य पटरी काटने और घोरपारन स्टेशन से नजदीक के रेलवे पटरी से महज 500 मीटर की दूरी में एसएसबी द्वारा 50 किलोग्राम लगभग विस्फोटक बरामद करने की घटना के बाद यह महसूस हुआ कि शरारती तत्वों ने इस रेलखंड में बड़े हादसे को अंजाम देने की सोच रहा है।

whatsapp