Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

कटिहार में ट्रेन पलटाने की साजिश, चालक की सूझबूझ से टला हादसा

ByKumar Aditya

अक्टूबर 23, 2024
20241023 222701 jpg

कटिहार: कटिहार रेलमंडल क्षेत्र के कटिहार-पूर्णियां रेलखंड पर रानीपतरा स्टेशन के पास मंगलवार देर शाम एक बड़ा रेल हादसा होने से टल गया. अज्ञात उपद्रवियों ने रेलवे ट्रैक पर लोहे के दो सरिये रख दिए थे, जो ट्रेन को डिरेल करने की नीयत से थे.

ट्रेन चालक की सूझबूझ से कटिहार जंक्शन से जोगबनी रेलवे स्टेशन के लिए चलने वाली सवारी ट्रेन संख्या 07561 (डीएमयू स्पेशल ट्रेन) दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई. ट्रेन की गति धीमी थी, जिससे चालक ने ट्रेन को तुरंत रोक दिया. रेलवे ट्रैक पर रखी गई दोनों सरिया ट्रेन की चक्के में फस गई, लेकिन चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया.

रेल अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और स्थानीय पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है. इस घटना के बाद रेलवे सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. रेलवे अधिकारी ने कहा कि अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस घटना के बाद यात्रियों में राहत है, लेकिन रेलवे सुरक्षा को लेकर चिंता भी बढ़ गई है.