पूर्णिया। शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के आरोप में अररिया जिला में तैनात सिपाही अंकित कुमार मिश्र को डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल के निर्देश पर सस्पेंड कर दिया गया है। सिपाही के खिलाफ अररिया में एफआईआर भी दर्ज की गई है।
पीड़िता के अनुसार सिपाही अररिया के मद्य-निषेध थाना में पदस्थपित है। अररिया के रानीगंज थाना क्षेत्र से आई पीड़िता की शिकायत को डीआईजी ने गंभीरता से लिया। उन्होंने अररिया एसपी को इस बाबत जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए। पीड़िता ने बताया कि दो साल पहले आरोपी के परिवार वालों ने सिपाही से उसकी शादी तय की। इस दौरान आरोपी सिपाही पीड़िता के मना करने के बाद भी उससे शारीरिक संबंध बनाता रहा।