सिपाही बहाली की लिखित परीक्षा के पांचवें चरण में रविवार को कदाचार के आरोप में अलग-अलग केंद्रों से छह अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि सात पर प्राथमिकी दर्ज की गई।
आरा शहर के एसबी प्लस टू विद्यालय केंद्र से एक अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया गया। उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस की जांच में विद्यालय प्रबंधन के दो कर्मी भी संदेह के घेरे में आ गये। विद्यालय के लिपिक संतोष कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि, उस परीक्षा केंद्र में तैनात वीक्षक (शिक्षक) अमित कुमार फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। जिले के पसौर गांव का निवासी लिपिक बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ का जिला सचिव भी है।
वीक्षक व लिपिक पर स्मार्ट फोन लेकर परीक्षा हॉल में जाने का आरोप है। पुलिस ने दोनों पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई तेज कर दी है।