Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर हवाई अड्डा के रनवे समेत एप्रोच रोड का निर्माण जल्द

ByKumar Aditya

सितम्बर 17, 2024
Bhagalpur Airport scaled

भागलपुर। वर्तमान हवाई अड्डा के रनवे समेत एप्रोच रोड का निर्माण जल्द शुरू होगा। निर्माण में आ रही बाधा मुख्यालय स्तर पर दूर हो गई है। अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता वाली विभागीय निविदा समिति ने एकल बीड पर विचारोपरांत तकनीकी निविदा को मंजूरी दी है। यह ठेका सिवान की देवपुरा इंफ्रा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया है। अब सिर्फ खानापूर्ति के लिए वित्तीय निविदा खोली जाएगी।

माना जाता है कि नवंबर-दिसंबर में रनवे का निर्माण शुरू हो जाएगा।

पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि विभागीय निविदा समिति ने एकल बीड पर विचारोपरांत तकनीकी निविदा को मंजूरी दी है। वित्तीय निविदा फाइनल होने की रिपोर्ट मिलने पर वर्क ऑर्डर आदि जारी किया जाएगा।