बक्सर/चौसा। एसजेवीएन द्वारा 1320 मेगावाट क्षमता की निर्माणाधीन ताप विद्युत परियोजना स्थल पर बुधवार को राज्य के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा पहुंचे। यहां मुख्य सचिव ने प्लांट के विभिन्न निर्माण कार्यों का कंपनी और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ घूम-घूमकर जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने परियोजना के ब्यॉलर शुभारंभ कार्यक्रम का उद्घाटन किया। एसजेवीएन के अध्यक्ष सह सीएमडी सुशील शर्मा ने मुख्य सचिव को बताया कि प्लांट एसटीपीएल के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
“जनवरी 2025 तक पवार प्लांट का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. पावर प्लांट के लिए रेल कॉरिडोर एवं वाटर कॉरिडोर को लेकर जो समस्याए आ रही हैं, उसपर अधिकारियों को सुझाव दिया गया है.”- अमृत लाल मीणा, मुख्य सचिव, बिहार सरकार
ओवरब्रिज निर्माण कार्य होगा शुरू
मुख्य सचिव ने कहा कि बक्सर में गंगा नदी पर दो लेन का पहले से बना ओवरब्रिज सुचारू रूप से चालू है. दुर्गापूजा बाद नए ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. एनएचएआई के अधिकारियो को निर्देश दिया गया है कि गोलंबर चौक पर जो जाम की समस्या हो वह दूर हो सके, इस तरह से उसका निर्माण कार्य हो. वही स्मार्ट मीटर लगने के बाद लोगों की हो रही परेशानियों को लेकर, कहा कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद यदि बिजली बिल ज्यादा आ रहा है तो शिकायत दर्ज कराएं.