बिहार में तेज रफ़्तार का कहर जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसे की वजह से लोगों की जान नहीं जा रही हो इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला राजधनी पटना से निकल कर सामने आ रहा है। जहां सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद परिजनों में मातम का माहौल कायम हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, जिले के नौबतपुर-भुसौला मार्ग एनएच 139 पर स्थित वादीपुर पनशाला के समीप शनिवार को तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक ने बाइक सवार दो युवक को टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी। मृतक की पहचान नौबतपुर के तरेत गांव निवासी पुरुषोत्तम कुमार ओर गंघरा निवासी नीतीश कुमार के रूप में हुई। दोनों सिमरा से अपने घर जा रहा था। इसी ये दौरान हादसा हुआ।
वहीं, घटना के बाद आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने एनएच 139 पर स्थित वादीपुर पनशाला के समीप मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है। इससे राहगीरों को परेशानी हुई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शवों को अपने कब्ज में लेने का प्रयास कर रही है, लेकिन ग्रामीण नहीं मान रहे हैं। पुलिस कंटेनर को कब्जे में लिया गया है। चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस टीम चालक की तलाश कर रही है।