सहरसा के बसनहीं थाना क्षेत्र के बैठ मुशहरी के पास नियोजित युवक की हत्या कर शव को फेंक दिया गया। युवक की पहचान नियोजित शिक्षक मंटू राम (32) के रूप में हुई। वे मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के विषहरिया गांव के मध्य विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। जानकारी मुताबिक मृतक का अपराधियों ने बीते शुक्रवार की रात विषहरिया गांव से शिक्षक मंटू का अपहरण कर लिया था। मधेपुरा के ग्वालपाड़ा निवासी शिक्षक मंटू विद्यालय के समीप ही किराये के मकान में रहते थे।
गौरतलब है कि दो वर्ष पूर्व मृतक के पिता की बदमाशों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इस मामले में शिक्षक ने 17 लोगों को नामजद किया था। सभी आरोपी शिक्षक पर मेल मिलाप का दबाव बना रहे थे। सिमरी एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि शिक्षक के शव का पोस्टमार्टम करा उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। जांच चल रही है।