आज एनआईटी पटना में 12वां दीक्षांत समारोह मनाया जाएगा. शैक्षणिक सत्र 2022-23 में कुल 1072 छात्र पास आउट हुए हैं, जिन्हें डिग्री प्रदान की जाएगी. इसमें 694 स्नातक, 275 स्नातक उत्तर और 103 पीएचडी छात्र हैं. एनआईटी पटना में पहली बार पीएचडी का बैच पास आउट हुआ है और 103 छात्रों ने पीएचडी किया है, जिसमें 89 छात्र और 14 छात्राएं शामिल हैं।
नीतीश कुमार भी हो सकते हैं शामिल
दीक्षांत समारोह की मौके पर ही शाम में एनआईटी पटना का एल्यूमिनी मीट है. संस्थान के डायरेक्टर पीके जैन ने जानकारी दी है कि कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी निमंत्रण भेजा गया है. उनके आने की भी संभावना है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनआईटी पटना के पूर्ववर्ती छात्र रह चुके हैं और संस्थान से काफी लगाव रखते हैं. एल्यूमिनी मीट कार्यक्रम में 1974 बैच और 1998 बच के पास आउट छात्र-छात्राओं को स्वर्ण और रजत जयंती वर्ष के मौके पर विशेष पदक से सम्मानित किया जाएगा।
एनआईटी पटना में 12वां दीक्षांत समारोह
इस दीक्षांत समारोह में कुल 12 छात्रों को गोल्ड मेडल दिया जाएगा, जिसमें बीटेक सत्र 2022-23 के ओवर ऑल ब्रांच टॉपर सिविल इंजीनियरिंग के नृपेंद्र कुमार हैं. वहीं एमटेक में ओवर ऑल ब्रांच टॉपर मैकेनिकल इंजीनियरिंग के प्रभात कुमार है. दोनों को प्रेसिडेंट गोल्ड मेडल और डायरेक्टर्स गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा. इसके अलावा मैकेनिकल इंजीनियरिंग के कुमार हर्षित और अदिति श्रीवास्तव को सर्वश्रेष्ठ स्नातक 2022-23 प्रदान किया जाएगा. इसके लिए दोनों को एनआईटी पटना के इंडियन बैंक शाखा से 10001 रुपये प्रदान किए जाएंगे।