फिर डरा रहा कोरोना ! गया में एक विदेशी नागरिक सहित मिले 2 कोरोना संक्रमित,11 हुई एक्टिव मरीजों की संख्या

GridArt 20240105 102609200

देश समेत पुरे बिहार में दिन – प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। गुरुवार को गया में दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई,जिसमें एक व्यक्ति म्यांमार का निवासी है। वह पिछले एक जनवरी को बोधगया बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा के टीचिंग कार्यक्रम में शामिल होने आया था। वह टीचिंग समाप्त होते ही तीन जनवरी को म्यांमार लौट गया। अब यह विदेशी यात्री कहां -कहां ठहरा था आदि की जांच में स्वास्थ्य विभाग की टीम जुट गई है।

दरअसल, गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक जनवरी को आरटीपीसीआर जांच के लिए उसका सैंपल भेजा गया था। गुरुवार को उसकी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई। कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। वहीं दूसरे मामले में बाराचट्टी प्रखंड के एक पांच वर्षीय बच्ची की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। बोधगया में बौद्ध धर्म गुरु दलाई एक महीने के प्रवास पर है। इस दौरान लाखों की संख्या में विभिन्न देशों के बौद्ध श्रद्धालु और विदेशी पर्यटक बोधगया पहुंचे हैं।

इस मामले को लेकर सिविल सर्जन डॉ रंजन कुमार सिंह ने बताया कि म्यांमार का विदेशी नागरिक और बाराचट्टी प्रखंड के एक बच्ची की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या कुल 11 हो गई है। सभी का सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए पटना भेजा गया है। इसके बाद अब विभाग अलर्ट हो गया है। अपने तरीकों से सभी लोगों को सचेत किया जा रहा है।

गौरतलब है कि, देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है।कोरोना के जेएन.1 सब-वेर‍िएंट की चपेट में बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए कुछ राज्यों में मास्क और कोरोना जांच भी शुरू हो गई है।

 

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.