केरल में कोरोना का एक नया वेरिएंट मिला है जिसे JN.1 कहा जा रहा है. इसके मामले वहां तेजी से बढ़ रहे हैं. कई लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं और कुछ की मौत भी हो गई. यह नया वेरिएंट बहुत खतरनाक बताया जा रहा है क्योंकि यह बहुत तेजी से फैल रहा है. इसलिए केरल में कोरोना का खतरा फिर से बढ़ गया. इस वजह से 17 दिसंबर को 4 लोगों की मौत हो गई. उत्तर प्रदेश में भी एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मृत्यु हो गई. लेकिन पता नहीं कि वो इसी नए वेरिएंट से था या नहीं. वहीं केरल में 79 वर्षीय महिला की मौत नए वेरिंएट से हो गई है. ऐसे में फिर से कोरोना का खतरा मंडराने लगा है.
कोरोना के नए वैरिएंट जेएन-1 को लेकर केंद्र सरकार की ओर से एडवाइजरी (दिशा-निर्देश) जारी होने के बाद बिहार सरकार ने राज्य में अलर्ट जारी कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों को कोरोना से निबटने के लिए आवश्यक तैयारी करने को कहा है। लोगों को डरने या घबराने की बजाय सतर्क रहने व सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
मंगलवार की देर शाम स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, सचिव सह राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने विभागीय अधिकारियों के साथ कोरोना से बचाव को लेकर की जाने वाली तैयारियों की समीक्षा की। वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई समीक्षा बैठक में राज्य के सभी सिविल सर्जन, मेडिकल कॉलेजों के अधीक्षक व प्राचार्य शामिल हुए। बैठक के बाद स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार सिंह ने कहा कि केरल सहित देश के कुछ राज्यों में कोरोना के मामलों में वृद्धि हुई है। इसलिए सभी स्वास्थ्य संस्थानों को अलर्ट रहने को कहा गया है। ओपीडी में आने वाले संदिग्ध मरीजों का सैंपल (नमूना) लेकर कोविड की जांच कराई जाएगी। राज्य में अभी हर रोज तीन हजार लोगों की कोरोना जांच हो रही है। इसकी संख्या बढ़ाने और आरटीपीसीआर जांच करने को कहा गया, ताकि 25 से कम सीटी वैल्यू रहने पर पटना के आईजीआईएमएस में उसकी जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जा सके। पश्चिम चम्पारण, गया, मुजफ्फरपुर, शेखपुरा व बेगूसराय को जांच में तेजी लाने को कहा गया। हवाईअड्डा व भीड़-भाड़ वाले इलाकों में रैंडम जांच होगी।
कोरोना ने फिर कुछ राज्यों में दस्तक दी है। लेकिन इससे डरने या घबराने की जरूरत नहीं है। पहले की तरह ही लोगों को सतर्कता बरतने की जरूरत है।
-प्रत्यय अमृत अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग
केंद्रीय मंत्री आज करेंगे समीक्षा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया बुधवार को बिहार सहित अन्य राज्यों के साथ कोविड से निबटने को लेकर की जाने वाली तैयारियों की समीक्षा करेंगे। वीडियो कांफ्रेंसिंग से होने वाली इस बैठक में बिहार से स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारी शामिल होंगे।
90 ऑक्सीजन प्लांट पूरी तरह सक्रिय
राज्य में मेडिकल कॉलेज से लेकर जिला व अनुमंडलीय अस्पतालों में 132 ऑक्सीजन प्लांट लगे हैं। इनमें 90 ठीक हैं। बाकी में छोटी-छोटी खराबी है, जिसे शीघ्र दुरुस्त करने को कहा गया है। ऑक्सीजन प्लांट की देखरेख समेकित रूप से होगी। जनवरी में एजेंसी का चयन कर लिया जाएगा।