आधार कार्ड में दर्ज गलत जानकारी का फ्री में करें सुधार, जानिए क्या है आधार सुधार का सही तीरका

aadhar card update

आधार कार्ड हमारे देश में नागरिकों के लिए एक जरूरी पहचान पत्र है। Unique Identification Authority of India (UIDAI) द्वारा जारी किए जाने वाले इस यूनीक आईडी कार्ड में नाम, एड्रेस, फोटो, बायोमीट्रिक डेटा जैसी जरूरी जानकारियां रहती हैं। बता दें कि अभी तक देश में कोई भी व्यक्ति myAadhaar पोर्टल पर जाकर फ्री में अपनी आधार डिटेल्स को अपडेट करा सकता है। अगर आप भी अपने आधार में कोई करेक्शन या अपडेट कराना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। अब UIDAI ने आधार को फ्री अपडेट कराने की डेडलाइन को एक्सटेंड कर दिया है।

myaadhaar.uidai.gov.in पोर्टल पर जाकर आप आधार को मुफ्त में अपडेट कर सकते हैं। यूआईडीएआई के मुताबिक, ‘नागरिकों से मिली सकारात्मक प्रक्रिया के आधार पर इस सुविधा को अब 3 महीने के लिए और बढ़ा दिया गया है। डेडलाइन को 15 दिसंबर 2023 से बढ़ाकर 14 मार्च 2024 कर दिया गया है। इके मुताबिक, myaadhaar.uidai.gov.in यानी मायआधार पोर्टल पर यह सुविधा अभी मुफ्त रहेगी।’

गौर करने वाली बात है कि आप आधार कार्ड को ऑफलाइन भी अपडेट करा सकते हैं। इसके लिए ऑफिशियल आधार सेंटर जाने की जरूरत होती है। हालांकि, ऑफलाइन सेंटरर पर अपने आधार में हर अपडेट के लिए 50 रुपये की फीस लगती है। UIDAI ने सभी आधार कार्डधारकों को प्रूफ ऑफ आइडेंटिटी (POI) और प्रूफ ऑफ एड्रेस (PoA) को फ्री अपडेट कराने की सुविधा मिलती है। बता दें कि यूआईडीएआई खासतौर पर उन लोगों को अपने आधार कार्ड अपडेट करने की सलाह दे रही है जिन्हें 10 साल पहले जारी किया गया था. हम आपको बता रहे हैं वह तरीका जिसके जरिए आप बिना कहीं जाए यानी घर बैठे अपनी आधार कार्ड डिटेल्स को ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं।

आधार को ऑनलाइन अपडेट करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
-सबसे पहले आधार के सेल्फ-सर्विस पोर्टल UIDAI की वेबसाइट पर जाएं
-अब आधार नंबर, Captcha कोड और अपने फोन पर मिले वन टाइम पासवर्ड (OTP) के साथ लॉगइन करें
-इसके बाद Document Update सेक्शन में जाएं और अपनी मौजूदा आधार डिटेल्स को रिव्यू करें
-अब ड्रॉप-डाउन मेन्यू से उचित डॉक्युमेंट चुनें और वेरिफिकेशन के लिए ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी को अपलोड करें
-अब सर्विस रिक्वेस्ट नंबर को नोट कर लें ताकि भविष्य में अपनी डिटेल अपडेट प्रोसेस की प्रोग्रेस को ट्रैक किया जा सके

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.